scriptजोधपुर के किसानों को लग सकता है 15 सौ करोड़ का झटका, नहीं मिल रहा लागत आधारित लाभकारी मूल्य | rajasthan farmers are not getting Cost based remunerative price | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर के किसानों को लग सकता है 15 सौ करोड़ का झटका, नहीं मिल रहा लागत आधारित लाभकारी मूल्य

कृषि मूल्य व लागत आयोग की रिपोर्ट अनुसार सी-2 फ ॉर्मूला (जिसमें फ सल उत्पादन की नकद लागत, किसान परिवार की मजदूरी लागत व पूंजी निवेश लागत शामिल है) के अनुसार खरीफ सीजन 2019-20 की 8 फ सलों के बाजार भावों में अंतर राशि के कारण होने वाले घाटे से जोधपुर के किसानों को करीब 1646 करोड़ रुपयों का नुकसान होना तय है।

जोधपुरOct 17, 2019 / 11:51 am

Harshwardhan bhati

rajasthan farmers are not getting Cost based remunerative price

Breaking : पटाखे बनाते समय मकान में विस्फोट, पति-पत्नी सहित तीन घायल,Breaking : पटाखे बनाते समय मकान में विस्फोट, पति-पत्नी सहित तीन घायल,जोधपुर के किसानों को लग सकता है 15 सौ करोड़ का झटका, नहीं मिल रहा लागत आधारित लाभकारी मूल्य

अमित दवे/जोधपुर. कर्ज माफी की ओर आशावान रहने की किसान की मजबूरी रही है। अपनी लागत के बराबर समर्थन मूल्य नहीं मिलने से किसानों ने कई बार झटके खाए हैं। कृषि मूल्य व लागत आयोग की रिपोर्ट अनुसार सी-2 फ ॉर्मूला (जिसमें फ सल उत्पादन की नकद लागत, किसान परिवार की मजदूरी लागत व पूंजी निवेश लागत शामिल है) के अनुसार खरीफ सीजन 2019-20 की 8 फ सलों के बाजार भावों में अंतर राशि के कारण होने वाले घाटे से जोधपुर के किसानों को करीब 1646 करोड़ रुपयों का नुकसान होना तय है। वर्तमान में घोषणा अनुसार समर्थन मूल्य खरीद से मिलने वाली राहत को भी शामिल करें तो भी करीब 1541 करोड़ रुपयों का नुकसान किसानों को उठाना ही पड़ेगा।
कर्ज माफी योजनाओं से भी राहत नहीं
कई सरकारी योजनाएं व समर्थन मूल्य घोषित कर फ सल खरीद के बावजूद किसानों को फ सलों का लागत आधारित लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। उत्पादन लागत से कम भाव पर बाजार में फ सल बिकने से घाटे से किसान कर्ज में डूबने लगे हैं। सीमित मात्रा में ब्याज मुक्त फ सली ऋ ण मिलने के कारण किसान ऊंची ब्याज दरों पर साहूकारों से ऋ ण लेने को मजबूर हो रहे हैं।
फ सल—उत्पादन मी टन — लागत मूल्य— समर्थन मूल्य— बाजार भाव

ज्वार — 0.25 — 3486 — 2550 — 1600
बाजरा —2.35 — 2195 — 2000 — 1600
मूंग — 1.74 — 9538 — 7050 — 5400
मोठ — 0.24 — 13500 — 00 — 4200
मूंगफली– 2.15 — 6528 — 5090 — 4450
तिल — 0.09 — 9186 — 6485 — 9900
अरंडी — 0.09 — 7800 — 00 — 4200
कपास — 0.25 — 7017 — 5550 — 5200
-(रुपए प्रति क्विंटल)
-( स्त्रोत–कृषि विभाग, कृषि मूल्य व लागत आयोग, कृषि विपणन बोर्ड, भारतीय किसान संघ)
इनका कहना है
यही हालात रहे तो किसानों की जमीनें साहूकार के पास चली जाएंगी। किसान भूमिहीन होकर खेती छोडऩे को मजबूर हो जाएंगे। सरकार फ सलों का सी-2 फ ॉर्मूले से तय उत्पादन लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देना सुनिश्चित करें, तभी कृषि व किसानों को बचाया जा सकेगा।
रतनलाल डागा, राष्ट्रीय जैविक प्रमुख, भारतीय किसान संघ
सभी फ सलों का सी-2 फ ॉर्मूले से आई फ सल उत्पादन लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य तय कर बाजार भाव व समर्थन मूल्य की अंतर राशि का सीधा भुगतान किसानों के बैंक खातों में किया जाए, तभी किसानों को कुछ राहत मिलेगी।
तुलछाराम सिंवर, आंदोलन व प्रचार प्रमुख, भारतीय किसान संघ, जोधपुर

Home / Jodhpur / जोधपुर के किसानों को लग सकता है 15 सौ करोड़ का झटका, नहीं मिल रहा लागत आधारित लाभकारी मूल्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो