scriptप्रदेश में सफाईकर्मियों को भर्ती का तोहफा, अब डॉक्टर, इंजीनियर को मिलेगा राजस्थान की सड़कों पर झाडू लगाने का मौका! | Rajasthan Nagar Nigam Recruitment2018:Doctors and Engineers will apply | Patrika News
जोधपुर

प्रदेश में सफाईकर्मियों को भर्ती का तोहफा, अब डॉक्टर, इंजीनियर को मिलेगा राजस्थान की सड़कों पर झाडू लगाने का मौका!

जोधपुर नगर निगम में 2075 सफाईकर्मियों की भर्ती, अब राजस्थान की सड़कों पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सफाईकर्मी, जानिए ये महत्वपूर्ण बातें

जोधपुरMay 17, 2018 / 12:16 pm

rajesh walia

Rajasthan Nagar Nigam Recruitment 2018: Doctors and Engineers will apply for workers
जोधपुर। राजस्थान म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत राज्य के प्रत्येक नगर निगम और नगर निकायों में सफाईकर्मियों की भर्ती की जा रही है। ऐसे में अगर आने वाले कुछ महिनों में आपको राजस्थान में सड़कों पर बीटेक, एमटेक, होल्डर झाड़ू लगाते नजर आएं तो हैरान होने की जरुरत नहीं है। आपको बता दें कि राजस्थान के लगभग सभी जिलों में 21,136 सफाई कर्मियों की भर्ती की जा रही है और प्रदेश में पहली बार एक ऐसी भर्ती हो रही है जिसके आवेदनकर्ता अंगूठा छाप से लेकर इंजिनियर, डॉक्टर, सब सम्मिलित हैं। जी हां, सफाईकर्मी की भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं की योग्यता देखने के बाद बेरोजगारी के आलम का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बी.टेक., एम.टेक, पॉलिटेक्निक की डिग्री लेकर लोग सफाई कर्मी के लिए आवेदन कर रहे हैं। गौरतलब है कि दूसरा सबसे ज्यादा पदों वाला नगर निकाय जोधपुर नगर निगम है जहां पर 2075 सफाईकर्मी है।
आपको बता दें कि Nagar Nigam Recruitment 2018 के लिए विज्ञापन और अधिसूचना 13 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। इस भर्ती में सबसे ज्यादा पदों की संख्या जयपुर नगर निगम की है जहां 4961 सफाईकर्मी भर्ती किए जा रहे हैं। इसके बाद दूसरा सबसे ज्यादा जोधपुर नगर निगम है, तीसरा कोटा नगर निगम है जहां 1821, चौथा उदयपुरनगर निगम है जहां 1174 और पांचवां अजमेर नगर निगम है जहां 1115 सफाईकर्मियों की भर्ती की जा रही है। वहीं आवेदन करने के लिए आए युवकों का कहना है कि सरकारी नौकरी आज के समय में चुनौतीपुर्ण बन गई है। इसलिए किसी भी तरह से सरकारी नौकरी मिल जाए फिर योग्यता के आधार पर दूसरी नौकरी भी मिल सकती है। वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि सरकार कोई नौकरी ही नहीं निकाल रही है ऐसे में जो नौकरी निकल रही है वहीं मिल जाए।
खैर अगर सरकार की ओर से बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब आपको प्रदेश में हर उस काम को इंजिनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर करते दिखेंगे, जिसे अभी के समय में अंगूठाछाप करते हैं

Home / Jodhpur / प्रदेश में सफाईकर्मियों को भर्ती का तोहफा, अब डॉक्टर, इंजीनियर को मिलेगा राजस्थान की सड़कों पर झाडू लगाने का मौका!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो