scriptकोरोना योद्धाओं के लिए मित्र मंडल कर रहा काम | Rajasthan Patrika pandemic Mahamukabala campaign | Patrika News
जोधपुर

कोरोना योद्धाओं के लिए मित्र मंडल कर रहा काम

राजस्थान पत्रिका महामारी से महामुकाबला अभियान

जोधपुरMay 16, 2021 / 07:56 pm

जय कुमार भाटी

कोरोना योद्धाओं के लिए मित्र मंडल कर रहा काम

कोरोना योद्धाओं के लिए मित्र मंडल कर रहा काम

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण का कहर बढऩे के बाद पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर एक मित्र मंडल ने कोरोना योद्धाओं की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। हितेश जैन ने बताया कि कोरोना काल में हर कोई आगे आकर मानव सेवार्थ कार्य कर रहा हैं। एेसे में मैंने अपने मित्रों के साथ मिलकर कोरोना योद्धा जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, नगर निगम व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जो फ्रंटलाइन वॉरियर है, उनकी इम्यूनिटी के लिए कुछ करने का निर्णय लिया। हमने सबसे पहले इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण इन योद्धाओं में किया। उसके बाद हमारे मित्र मंडल ने कोरोना संक्रमण से जंग जीतने वाले योद्धाओं को लंग्स एक्सरसाइज पंप का वितरण किया। जिससे वे अपने घर पर रहकर अपने लंग्स की नियमित एक्सरसाइज कर सकें। अभी हमने शहर के चौराहों व नाकों पर तैनात पुलिस के जवानों के लिए खाने की लाइव किचन वेन शुरू की हैं। जिससे पुलिस के जवानों को हर समय गर्म भोजन उपलब्ध हो सकें। लाइव किचन के तहत 3 तरह की सब्जी, रोटी, छाछ व नमकीन के पैकेट बनाकर वितरण किया जा रहा हैं। वहीं इस किचन से जरूरतमंद भी निशुल्क भोजन कर सकते हैं। ये लाइव किचन वैन नियमित रूप से शहर के विभिन्न चौराहे व नाकों से निकल रही हैं। अभी प्रतिदिन चार सौ पैकेट भोजन की व्यवस्था हो रही हैं। पावटा चौराहे पर डीसीपी धर्मेन्द्र यादव से इसका शुभारंभ करवाया गया। इस दौरान भामाशाह शारदा चौधरी, राजवीर कच्छवाह, हितेश जैन, राजा चौधरी व सूरज चौधरी उपस्थित रहें।

Home / Jodhpur / कोरोना योद्धाओं के लिए मित्र मंडल कर रहा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो