scriptअमरीका में दीप महोत्सव की तैयारी में जुटी राना | Rana preparing for Deep Festival in America | Patrika News
जोधपुर

अमरीका में दीप महोत्सव की तैयारी में जुटी राना

– मंत्री धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा समारोह- कोटेवाला को सौंपा आयोजन का जिम्मा

जोधपुरAug 13, 2022 / 09:36 pm

जय कुमार भाटी

अमरीका में दीप महोत्सव की तैयारी में जुटी राना

अमरीका में दीप महोत्सव की तैयारी में जुटी राना

जोधपुर। अमरीका व विश्वभर में फैले प्रवासी राजस्थानियों के न्यूयॉर्क स्थित सबसे बड़े संगठन राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (राना) ने अमरीका में दीप महोत्सव के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। राना बोर्ड की बैठक में इसकी रूपरेखा तय करते हुए राना के पूर्व अध्यक्ष व न्यूयॉर्क में 50 साल से अधिक समय से रहकर रत्न व्यवसाय कर रहे हरिदास कोटेवाला को आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है।राना के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि दीप महोत्सव इस बार राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में यह सम्मेलन आगामी 20 नवम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने धारीवाल से टेलीफोन पर बात कर महोत्सव का निमंत्रण दिया। धारीवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए अमरीका पहुंचने की सहमति दे दी है। भंडारी ने कहा कि प्रवासियों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने वाले धारीवाल राना के दो अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलनों में भी शिरकत कर चुके हैं। उनका वर्ष 2009 में कैलिफोर्निया राना ने सम्मान किया था।
रूमादेवी का होगा सम्मान
भंडारी ने बताया कि अमरीका यात्रा पर आई राष्ट्रपति के नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बाड़मेर की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रूमा देवी का 18 अगस्त को न्यूयॉर्क स्थित महावाणिज्य दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में राना की ओर से सम्मान किया जाएगा। राना रूमा के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन भी करेगा। महावाणिज्य दूतावास की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में रूमा देवी के योगदान पर चर्चा का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि राना की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान नागौर की मूल निवासी निधि लड्ढा वंदेमातरम व उदयपुर की रीया दाधीच घूमर नृत्य पर प्रस्तुति देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो