scriptRape : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार व ब्लैकमेलिंग | Rape and blackmailing by drinking intoxicants in cold drinks | Patrika News
जोधपुर

Rape : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार व ब्लैकमेलिंग

– युवक संग भागने के एक महीने बाद महिला ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

जोधपुरMay 27, 2022 / 11:28 pm

Vikas Choudhary

Rape : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार व ब्लैकमेलिंग

Rape : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार व ब्लैकमेलिंग

जोधपुर।
जिले में एक युवक ने पड़ोसी महिला से होटल में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद बलात्कार (rape by making woman unconscious) किया और फिर डरा-धमकाकर वह देह शोषण करने लग गया। युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। एक माह बाद अब महिला ने युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग (Rape and Blackmailing) करने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बयान दर्ज करने के बाद पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। जांच की जा रही है। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी ने पति के खिलाफ गलत बातें बताकर उससे सहानुभूति हासिल की थी।सम्पर्क बढ़ने पर आरोपी उसे होटल के कमरे में ले गया था, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। बेहोश होने पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया था। फिर वह उसे ब्लैकमेल करने लग गया था। इसी के चलते गत माह वह उसे भगा ले गया था। गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर युवक को पकड़ा था। महिला अपने घर लौट गई थी। अब एक माह बाद पीडि़ता थाने पहुंची और युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया। महिला के चार बच्चे बताए जाते हैं।
हुक्का बार पकड़ा, हुक्के-चीलम व पाइप जब्त
जोधपुर।रातानाडा थाना पुलिस ने शिव मंदिर के सामने गली कैफे की आड़ में संचालित हो रहे हुक्का बार में दबिश देकर हुक्का, चीलम व पाइप जब्त कर संचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कोयला कैफे में हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर एसआइ भंवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी, जहां तीन-चार युवक हुक्के का सेवन करते मिले। जो पुलिस देख भाग गए। मौके से संचालक साहित धारू को हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से एक हुक्का, दो चीलम, एक पाइप व फ्लैवर का आधा डिब्बा जब्त किया गया। राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर साहिल धारू को गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो