scriptसेवा शुल्क व इकोनोमिक रेंट से रीको को 30 लाख का राजस्व | Riico revenues up to Rs 30 lakh from service fee and economic rent | Patrika News
जोधपुर

सेवा शुल्क व इकोनोमिक रेंट से रीको को 30 लाख का राजस्व

– रीको शिविर में उद्यमियों ने जमा कराया बकाया शुल्क

जोधपुरJul 22, 2019 / 09:10 pm

Amit Dave

jodhpur

सेवा शुल्क व इकोनोमिक रेंट से रीको को 30 लाख का राजस्व

जोधपुर।
मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआइए ) व रीको लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एमआइए सभागार में रीको शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उद्यमियों के बकाया सर्विस चार्जेज व इकोनोमिक रेंट जमा किए गए। शिविर के दौरान रीको जोधपुर इकाई के क्षेत्राधिकार में आने वाले बासनी प्रथम, द्वितीय चरण, सांगरिया प्रथम व द्वितीय चरण औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों के बकाया सेवा शुल्क व इकोनोमिक रेंट जमा किए गए। इससे रीको को करीब 30 लाख रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान उद्यमियों ने गहरी रूचि दिखाते हुए सेवा शुल्क एवं इकोनोमिक रेंट इत्यादि जमा करवाए। शिविर के दौरान एमआईए द्वारा रीको अधिकारियों से औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफ ाई, नालों की मरम्मत एवं सफ ाई व रोड लाइटों व क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत की मांग की गई। रीको के उपमहाप्रबंधक (वित्त) विरेन्द्र सुराणा, एसआई दीपक भण्डारी, कनिष्ठ सहायक अश्वंत के. कुरूप, रत्नेश आदि ने उद्यमियों के बकाया सेवा शुल्क व इकोनोमिक रेंट जमा किए।
उद्यमियों ने की मांग
राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने शिविर के दौरान उद्यमियों की ओर से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण व रीको अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों का सर्वे करवाकर क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, नालों की मरम्मत व बंद पड़ी रोड़ लाइटों को तुरंत चालू करने की मांग की। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत गुप्ता व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी.के. झा ने शिविर के दौरान बकाया सेवा शुल्क, इकोनोमिक रेंट इत्यादि जमा करवाने पर एमआईए सहित शिविर में आये उद्यमियों का आभार प्रकट किया। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत गुप्ता व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके झा ने एमआइए को आश्वस्त किया कि रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में साफ -सफ ाई, रीको नालों की सफ ाई व आवश्यक होने पर मरम्मत एवं औद्योगिक क्षेत्रों का सर्वे कर क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत सहित अन्य विकास कार्य करवाने के यथासंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश लीला, एमआइए के पूर्व अध्यक्ष कैलाश एन. कंसारा, मनीष खत्री सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।
——

Home / Jodhpur / सेवा शुल्क व इकोनोमिक रेंट से रीको को 30 लाख का राजस्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो