scriptनहीं हुआ रोडवेज की समयसारिणी में बदलाव, रूट नहीं बढऩे से यात्रियों को हो रही असुविधा | roadways in poor conditions | Patrika News
जोधपुर

नहीं हुआ रोडवेज की समयसारिणी में बदलाव, रूट नहीं बढऩे से यात्रियों को हो रही असुविधा

समय सारणी में यात्री भार, नए रूट, कम-ज्यादा यात्री भार वाले रूट पर बसों का संचालन परिवर्तन करना होता है।

जोधपुरApr 25, 2019 / 03:49 pm

Harshwardhan bhati

jodhpur roadways

नहीं हुआ रोडवेज की समयसारिणी में बदलाव, रूट नहीं बढऩे से यात्रियों को हो रही असुविधा

अमित दवे/जोधपुर. रोडवेज मुख्यालय की ओर से जारी ग्रीष्मकालीन समयसारणी में नाममात्र का बदलाव कर पुरानी समय सारणी को ही यथावत रखा गया है। समय सारणी में न नए मार्गों का निर्धारण हुआ और न ही बस संचालन के किलोमीटर में इजाफा। समय सारणी में यात्री भार, नए रूट, कम-ज्यादा यात्री भार वाले रूट पर बसों का संचालन परिवर्तन करना होता है। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए समय सारणी जारी करता है, लेकिन घाटे से गुजर रहा रोडवेज यात्रियों को सुविधा नहीं दे पा रहा है। रोडवेज में बसों, संसाधनों, चालकों-परिचालकों व अन्य संबंधित मानव संसाधन की नियुक्तियों के अभाव के कारण रोडवेज समय सारणी औपचारिक खानापूर्ति बनकर रह जाती है।
यह किया जाता है समय सारणी में

– एक ही समय में एक ही स्टेण्ड पर बसों के ओवर लेपिंग अर्थात आपसी टकराव को रोकने के प्रयास किए जाते हैं, ताकि सभी डिपो को समान रूप से यात्री भार मिले और आपस में टकराव का फ ायदा निजी संचालक नहीं उठा सके।
– आपसी टकराव वाली बसों के संचालन समय में बदलाव कर आगे पीछे किया जाता है, ताकि यात्री बार बना रहे।
– डिमांड वाले रूट पर नई बसों, घाटा देने वाले, औसत से कम आय और यात्रीभार वाले रूट पर बसों का संचालन घटाया अथवा बदल कर किया जाता है।
– कुछ रूट पर बंद बसें पुन: चलाने और कुछ रूट पर नई बसें संचालित करने का प्रावधान किया जाता है।
– उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर डिपो को आवंटित किलोमीटर चलाकर अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य दिया जाता है।

आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन नहीं
जिले के लूणी, शेरगढ़, बिलाड़ा, धुंधाड़ा, रोहिचा कलां, गुढ़ा विश्नोइयान् सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा है। कई क्षेत्रों में केवल मुख्य स्टेशन के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन नहीं होता है। ऐसे में, यात्रियों को निजी बसों व अन्य विकल्प के भरोसे रहना पड़ता है और रोडवेज को राजस्व घाटा उठाना पड़ रहा है।

जिले में रूट व किमी की स्थिति

– जिले में बसों का संचालन— 46300 किमी
– जिले में बस संचालन की रूट संख्या- 111
– जोधपुर डिपो में बसें—- 117
– चालक-परिचालकों की कमी- करीब 100 से अधिक
इनका कहना है

रोडवेज के जोधपुर डिपो की ग्रीष्मकालीन समय सारणी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। बस संचालन रूट व किमी लगभग वहीं रखे गए है।
बीआर बेड़ा, मुख्य महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जोधपुर

Home / Jodhpur / नहीं हुआ रोडवेज की समयसारिणी में बदलाव, रूट नहीं बढऩे से यात्रियों को हो रही असुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो