scriptआरएससीआईटी परीक्षा में पूछे औसत प्रश्न | RSCIT: Average exam | Patrika News
जोधपुर

आरएससीआईटी परीक्षा में पूछे औसत प्रश्न

jodhpur news
rscit exam news
– अगले महीने आएगा रिजल्ट

जोधपुरOct 20, 2019 / 07:18 pm

Gajendrasingh Dahiya

आरएससीआईटी परीक्षा में पूछे औसत प्रश्न

आरएससीआईटी परीक्षा में पूछे औसत प्रश्न

जोधपुर। वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रविवार को शहर के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड की आरएससीआईटी (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑन इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्न प्रत्र तुलनात्मक रूप से औसत दर्जे का था। कठिन सवाल के साथ आसान प्रश्न भी पूछे गए। परीक्षा परिणाम अगले महीने अंत में आने की संभावना है।
परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित की गई। एक घण्टे के प्रश्न पत्र में 35 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित है। परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं है। कम से कम 14 प्रश्न सही करने वाले परीक्षार्थी को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आरएससीआईटी परीक्षा साल में चार बार होती है। परीक्षा के जरिए आधारभूत कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है जो राज्य सरकार की विभिन्न नौकरियों में काम आता है। अब तक 60 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को आरएससीआईटी का सर्टिफिकेट मिल चुका है।

Home / Jodhpur / आरएससीआईटी परीक्षा में पूछे औसत प्रश्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो