scriptवेतन को तरसे शिक्षक, किया प्रदर्शन | Salaried teacher, performed agitation | Patrika News
जोधपुर

वेतन को तरसे शिक्षक, किया प्रदर्शन

शिक्षकों के विभिन्न तरह के लोन ले रखे हैं

जोधपुरMar 13, 2019 / 09:35 pm

Abhishek Bissa

Salaried teacher, performed agitation

वेतन को तरसे शिक्षक, किया प्रदर्शन

जोधपुर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष संतोकसिंह सिणली व जिला सभाध्यक्ष सुखराम डारा ने बताया कि जिले के सैकड़ों शिक्षकों का वेतन 6 माह से बकाया चल रहा है, जिससे भारी आर्थिक संकट से गुजर ना पड़ रहा है। शिक्षकों के विभिन्न तरह के लोन ले रखे हैं जिनकी पेनल्टी लग रही है। जिलाध्यक्ष संतोकसिंह सिणली और प्रदेश महिला संयोजक बेबी नंदा ने बताया कि
होली का त्योहार नजदीक है और अधिकारी वेतन को लेकर गंभीर नहीं हैं। शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमी चौधरी ने बताया कि वेतन के साथ सातवें वेतन आयोग के एरियर बिल, टीए बिल व मेडिकल बिल भी शिक्षकों के लंबे समय से बकाया हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणदान चारण ने बताया कि मिड डे मील प्रभारियों की लापरवाही के कारण जिले पर बैठे अधिकारी- कर्मचारी कनवर्जन राशि मानदेय राशि समय पर संबंधित विद्यालयों के खाते में नहीं डालते जिससे समस्या आ रही है।

Home / Jodhpur / वेतन को तरसे शिक्षक, किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो