scriptकिराणा दुकान में शराब की बिक्री, दुकान संचालक गिरफ्तार | Sale of liquor in grocery store, shop operator arrested | Patrika News
जोधपुर

किराणा दुकान में शराब की बिक्री, दुकान संचालक गिरफ्तार

– बीयर की 67 बोतलें व शराब के 192 पव्वे जब्त

जोधपुरJul 25, 2021 / 02:45 am

Vikas Choudhary

किराणा दुकान में शराब की बिक्री, दुकान संचालक गिरफ्तार

किराणा दुकान में शराब की बिक्री, दुकान संचालक गिरफ्तार

किराणा दुकान में शराब की बिक्री, दुकान संचालक गिरफ्तार
– बीयर की 67 बोतलें व शराब के 192 पव्वे जब्त
जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने श्रमिक कॉलोनी स्थित किराणा दुकान में दबिश देकर बीयर की 67 बोतलें व शराब के 192 पव्वे जब्त कर शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि श्रमिक कॉलोनी में मुकेश किराणा स्टोर नामक दुकान में शराब की अवैध बिक्री होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने दुकान में दबिश दी, जहां एक कट्टे में विभिन्न प्रकार की बीयर की 67 बोतलें मिलीं। जबकि दो अन्य कट्टों में अलग-अलग ब्राण्ड की देसी शराब के 192 पव्वे जब्त किए गए। इनकी कीमत हजारों रुपए में आंकी जा रही है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मूलत: बाप थानान्तर्गत खिदरत गांव हाल श्रमिक कॉलोनी निवासी विक्रम पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से शराब तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Home / Jodhpur / किराणा दुकान में शराब की बिक्री, दुकान संचालक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो