scriptसत्यमित्रानंद गिरि महाराज का मारवाड़ और जोधपुर कनेक्शन | Satyamitranand Giri Maharaj Marwar and Jodhpur connection | Patrika News
जोधपुर

सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का मारवाड़ और जोधपुर कनेक्शन

जोधप़ुर.भारत मां के परम आराधक, निवृत्त जगदगुरु शंकराचार्य, पद्मभूषण पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज ( Satyamitra nand Giri Maharaj ) का ब्रह्मलीन होना जोधपुर के धर्मप्रेमी बंधुओं के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वे अक्सर जोधपुर आते थे ( He often came to Jodhpur )। इस शहर में उनके प्रवचन ( pravachana ) सुनने के लिए लोग खूब उमड़ते थे।

 

जोधपुरJun 25, 2019 / 10:06 pm

M I Zahir

Satyamitranand Giri Maharaj Marwar and Jodhpur connection

Satyamitranand Giri Maharaj Marwar and Jodhpur connection

जोधप़ुर.भारत मां के परम आराधक, निवृत्त जगदगुरु शंकराचार्य, पद्मभूषण पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज ( Satyamitranand Giri Maharaj ) का ब्रह्मलीन होना जोधपुर के धर्मप्रेमी बंधुओं के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वे अक्सर जोधपुर आते थे ( He often came to Jodhpur )। इस शहर में उनके प्रवचन ( pravachana ) सुनने के लिए लोग खूब उमड़ते थे।
मारवाड़ में शोक की लहर

भारत माता मन्दिर हरिद्वार के संस्थापक और निवृत जगद्गुरु शंकराचार्य महामण्डलेश्वर सत्यमित्रानन्दगिरि मंगलवार सुबह हरिद्वार स्थित आवास राघव कुटीर में ब्रह्मलीन होने की सूचना मिलते ही जोधपुर सहित मारवाड़ में उनके अनुयायियों में शोक की लहर छा गई। कमला नेहरू नगर जोधपुर स्थित भारत समन्वय धाम के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक ब्रह्मलीन संत की पार्थिव देह को बुधवार शाम 4 बजे हरिद्वार स्थित राघव कुटीर आंगण में समाधिस्थ किया जाएगा। संत की पार्थिव देह के अंतिम दर्शनार्थ जोधपुर जिले सहित मारवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन, बसों व निजी वाहनों से हरिद्वार रवाना हुए।

जोधपुर में 12 दिनों तक रहा प्रवास
पिछले साल 11 नवम्बर 2018 को कमला नेहरू नगर स्थित भारत समन्वय धाम में आयोजित श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण व सत्संग कार्यक्रम में स्वामी सत्यामित्रानंद के प्रवचनों से जोधपुर शहरवासी लाभान्वित हुए थे। जोधपुर में करीब 12 दिनों तक प्रवास के दौरान वेदों, पुराणों,उपनिषदों,श्रीमद्भागवत गीता और रामचरितमानस मानस से श्लोकों की विशद व्याख्या और स्वामी सत्यामित्रानंद के प्रवचन सुनने के लिए समूचे मारवाड़ सहित स्वामी सत्यमित्रानंद के शिष्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदगिरि भी विशेष तौर पर शामिल हुए थे।
उनके अनुयाइयों में शोक की लहर

भारत माता मन्दिर हरिद्वार के संस्थापक और निवृत जगद्गुरु शंकराचार्य महामण्डलेश्वर सत्यमित्रानन्दगिरि मंगलवार सुबह हरिद्वार स्थित आवास राघव कुटीर में ब्रह्मलीन होने की सूचना मिलते ही जोधपुर सहित मारवाड़ में उनके अनुयायियों में शोक की लहर छा गई। कमला नेहरू नगर जोधपुर स्थित भारत समन्वय धाम के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक ब्रह्मलीन संत की पार्थिव देह को बुधवार शाम 4 बजे हरिद्वार स्थित राघव कुटीर आंगण में समाधिस्थ किया जाएगा। संत की पार्थिव देह के अंतिम दर्शनार्थ जोधपुर जिले सहित मारवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन, बसों व निजी वाहनों से हरिद्वार रवाना हुए।

Home / Jodhpur / सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का मारवाड़ और जोधपुर कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो