scriptहाइवे पर दौड़ रहे वाहनों की तलाशी, बनाए चालान | Search vehicles running on highway | Patrika News
जोधपुर

हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों की तलाशी, बनाए चालान

बालेसर. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 25 वाहनों के यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान काटे गए। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 25 वाहनों के चालान काटे गए

जोधपुरOct 13, 2018 / 08:38 pm

Manish kumar Panwar

traffic rules

हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों की तलाशी, बनाए चालान

बालेसर. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 25 वाहनों के यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान काटे गए। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उप अधीक्षक अजीत सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 25 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि विस चुनाव के चलते यह अभियान जारी रहेगा। जिसमें अवैध वाहनों, काला शीशा लगे वाहनों, बिना नम्बरी वाहनों, ओवरलोड वाहनों, बिना हेलमेट बाईक सवारों, बिना लाईसेंस धारी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार शाम को आगोलाई चौकी परिसर के सामने चलाए गए अभियान में आगोलाई चौकी प्रभारी चंदन सिंह, यातायात प्रभारी रघुवीर सिंह, हेमंत कुमार सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे। निसं
देचू. राजमार्ग 125 व मेगा हाइवे देचू के निकट देचू पुलिस ने 20 वाहनों के चालान काटा। मुख्य आरक्षी मनोहरसिंह भाटी ने बताया कि राजमार्ग 125 पर चलने वाहनों निगरानी रखने के लिए हाइवे पर इन्टरसेप्टर वाहन की सहायता वाहनों की जांच की गई। जिसमें तेज गति एवं यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले 20 वाहनों के चालान काटा गया। वाहन चालकों शराब पीकर वाहन न चलाने, काला शीशा वाहन उपयोग न करने, सीट बेल्ट लगाने, चालकों को वाहन चलाते समय समस्त कागजात साथ रखने की अपील की गई। इस दौरान जीवणराम, पूनमचंद, ओमप्रकाश गिला सहित अन्य कांस्टेबल मौजूद थे।

Home / Jodhpur / हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों की तलाशी, बनाए चालान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो