scriptकोयले के बीच छुपाया अफीम का 20.5 किलो दूध जब्त | Seized 20.5 kg of opium hides between coal | Patrika News
जोधपुर

कोयले के बीच छुपाया अफीम का 20.5 किलो दूध जब्त

– एनसीबी की कार्रवाई
– झारखण्ड से लेकर आ रहा चालक गिरफ्तार

जोधपुरOct 16, 2018 / 10:38 pm

jitendra Rajpurohit

Seized 20.5 kg of opium hides between coal

कोयले के बीच छुपाया अफीम का 20.5 किलो दूध जब्त

जोधपुर. नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने दौसा जिले में सिकन्दरा टोल प्लाजा के पास ट्रेलर में कोयले के बीच छुपा कर लाया जा रहा अफीम का 20.562 किलो दूध जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। अफीम का यह दूध झारखण्ड से जोधपुर लाया जा रहा था।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि झारखण्ड से भारी मात्रा में अफीम की खेप के आने की सूचना मिली। इस पर ब्यूरो की जोधपुर टीम ने सिकन्दरा टोल प्लाजा के पास जांच शुरू की। इस बीच, सोमवार को संदिग्ध नजर आए जोधपुर नम्बर के एक ट्रेलर को रोका गया। चालक ने ट्रेलर में कोयला भरा होने की सूचना दी। पुख्ता सूचना होने के चलते ब्यूरो के अधिकारियों ने सघनता से तलाशी ली। तब कोयले के बीच छुपाकर रखे अलग-अलग पैकेट सामने आए। जिनमें अफीम का बीस किलो 562 ग्राम दूध बरामद हुआ। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और चालक को गिरफ्तार किया। उससे जांच में सामने आया कि वह यह खेप झारखण्ड के डाबी से ला रहा था। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि वह यह खेप किसके लिए लेकर आ रहा था। गिरफ्तार होने वाले चालक का नाम पीपाड़ शहर थानान्तर्गत बेनण गांव निवासी हनुमानराम पूनिया (35) पुत्र हेमाराम बताया जाता है। उसे मंगलवार को दौसा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

Home / Jodhpur / कोयले के बीच छुपाया अफीम का 20.5 किलो दूध जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो