scriptसितंबर का सितम: 30 दिन में 12808 संक्रमित और 193 चल बसे | September: 12808 infected and 193 died in 30 days | Patrika News
जोधपुर

सितंबर का सितम: 30 दिन में 12808 संक्रमित और 193 चल बसे

बुधवार को 450 नए रोगी मिले और 6 की कोरोना से मौतसितंबर माह में औसतन 426 मरीज हर रोज संक्रमित हुए और हर रोज औसत 6 की मौत हुईअब तक 25703 मरीज संक्रमित और 366 की मौत

जोधपुरSep 30, 2020 / 11:32 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना वायरस ने सितंबर में भयावह मंजर दिखाते हुए अपना सितम बरपाया। 30 दिन में जोधपुर में 12808 मरीज संक्रमित हो गए और 193 की कोरोना से जान चली गई। औसतन जोधपुर में हर रोज 426 मरीज संक्रमित और 6 की मौत हुईं। जोधपुर में अब तक 25703 मरीज संक्रमित और 366 मौत हो चुकी है। जोधपुर में बढ़ती मौतों के बावजूद ढर्रा सुधर नहीं रहा। प्रशासन व चिकित्सा विभाग संक्रमण और मौतों को रोकने में फिसड्डी साबित हो रहा है।
शहर में पांच मरीजों की हुई मौत
महात्मा गांधी अस्पताल में नवचौकिया सिंहपोल निवासी राजेन्द्र व्यास (56 ), भगत की कोठी निवासी पुखराज चौधरी ( 80) व नानी बाई के मंदिर के सामने हरिजन बस्ती निवासी मकसूद अली (74) की कोरोना से मौत हो गई। वहीं एम्स में भर्ती पुरा मोहल्ला निवासी लक्ष्मीनारायण व्यास की मौत हो गई। एमडीएम में भर्ती चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी गोविंद राम (70 ) की मौत हो गई। जोधपुर में 7 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए है।
फलोदी में एक और मौत

जोधपुर/फलोदी. कोरोना के कहर ने यहां एक और जान ले ली है। शहर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण और हो रही मौतों से आम लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है।
उपखण्ड अधिकारी यशपाल आहूजा ने बताया कि बुधवार को एक 78 वर्षीय वृद्ध शांतिलाल बोहरा का निधन हो गया। वह 10 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद 7 दिन जोधपुर में भर्ती रहे तथा स्वस्थ होने के बाद घर आ गए थे। बुधवार को उनका निधन होने पर मेडिकल प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार करवाया गया। गौरतलब है कि यहां एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमित बैंककर्मी का भी निधन हो गया था।
सरकारी रिपोर्ट में 336 रोगी बताए
प्रतापनगर-20, शहर परकोटा- 23, उदयमंदिर-18, महामंदिर-24, मसूरिया-31, शास्त्रीनगर-36, मधुबन-52, रेजिडेंसी-26, बीजेएस-11 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-37, सालावास ( लूणी)-15, बिलाड़ा- 11, भोपालगढ़-7, ओसियां-3, बावड़ी-3, फलोदी-2, बाप-0, शेरगढ़-5 और बालेसर-8 संक्रमित सामने आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो