scriptशोभा चौधरी ने ने सजाई सुरों की शाम, ताजा हुईं अग्रवाल दंपती की यादें | Shobha Choudhary's beautiful classical singing | Patrika News
जोधपुर

शोभा चौधरी ने ने सजाई सुरों की शाम, ताजा हुईं अग्रवाल दंपती की यादें

जोधपुर.स्वर सुधा ( swar sudha ) और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में स्वर सुधा के संस्थापक संरक्षक राधादेवी-सी एम अग्रवाल की याद में रविवार शाम गणेशलाल व्यास सूचना केंद्र ऑडिटोरियम में स्वराजंलि कार्यक्रम ( Swaranjali ) सजा। कार्यक्रम में ग्वालियर घराने की प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका शोभा चौधरी ( shobha choudhary ) ने कर्णप्रिय गायन पेश कर अभिभूत कर दिया।
 
 

जोधपुरAug 04, 2019 / 10:24 pm

M I Zahir

Shobha Choudhary's beautiful classical singing and memories became frersh of the Agrawal couple

Shobha Choudhary’s beautiful classical singing and memories became frersh of the Agrawal couple

जोधपुर. ठाडे़ रहो बांके श्याम..अजहू न आए श्याम..। खूबसूरत और मखमली आवाज के साथ रागमाला सजी तो रसिक श्रोता अभिभूत हो उठे। ग्वालियर घराने की प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका शोभा चौधरी ने रागो में सजा स्वर माधुर्य बिखेरा। शहर के लिए यह एक सुरमयी खूबसूरत और यादगार प्रोग्राम रहा। इस सुनहरी वेला में जानी मानी शास्त्रीय गायिका शोभा चौधरी ने सुरों की बेहतरीन शाम सजाई। उनके मखमली गायन से प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी सी एम अग्रवाल और समाजसेविका राधादेवी की यादें ताजा हो उठीं।
स्वर सुधा ( swar sudha ) और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में स्वर सुधा के संस्थापक संरक्षक राधादेवी-सी एम अग्रवाल की याद में रविवार शाम गणेशलाल व्यास सूचना केंद्र ऑडिटोरियम में स्वराजंलि कार्यक्रम ( Swaranjali ) सजा। कार्यक्रम में ग्वालियर घराने की प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका शोभा चौधरी ( shobha choudhary ) ने कर्णप्रिय गायन पेश कर अभिभूत कर दिया।
रंग जमाया

उन्होंने..ढूंढो बार-बार सैंया वन में छोटा सा यार.. राग नंद में बंदिश और विलंबित ख्याल में अजहू ना आए…पेश कर रंग जमाया। उसके बाद उन्होंने राग माला के 16 पदों की पेशकश से मन मोह लिया। वहीं कजरी, ठुमरी और झूला पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटा ख्याल, बड़ा ख्याल,रागमाला और खम्माज, ठुमरी व दादरा की पेशकश पर तो संगीत मर्मज्ञ झूम उठे।
भजन पेश कर समापन किया

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गजसिंह, हेमलता राजे ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन किया। महापौर घनश्याम ओझा विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों का संयोजक अरुण अग्रवाल व रवि अग्रवाल ने स्वागत किया। कलाकारों का राधिका और वेदिका ने स्वागत किया। गौतम अपर्णा अबानी, रुशिल अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल व अनिता अग्रवाल ने गणमान्य श्रोताओं की अगवानी की। अंत में भैरवी में भजन पेश कर समापन किया। शोभा चौधरी के साथ हारमोनियम पर अनूप राजपुरोहित, तबले पर संगीता अग्निहोत्री और तानपुरे पर सुरेंद्रसिंह व सुभाष चौधरी ने संगत की। स्वर सुधा की अध्यक्ष चंद्रा बूब, सचिव विवेक कल्ला और राजन पंवार ने स्वागत किया व आभार जताया। संचालन अनुराधा आडवाणी ने किया।

Home / Jodhpur / शोभा चौधरी ने ने सजाई सुरों की शाम, ताजा हुईं अग्रवाल दंपती की यादें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो