scriptकोई दे गया नकली नोट तो कर्मचारी को लगा चूना, फिर डाककर्मियों ने की लोगों से ‘ये’ अपील | someone deposited fake currency in post office and postal worker had to pay fine | Patrika News
पाली

कोई दे गया नकली नोट तो कर्मचारी को लगा चूना, फिर डाककर्मियों ने की लोगों से ‘ये’ अपील

500 रुपए के 10 नोट नकली मिले, डाककर्मियों को लगा चूना, डाककर्मियों ने मीडिया के माध्यम से की अपील…

पालीNov 12, 2016 / 01:47 pm

Nidhi Mishra

fake currency

fake currency

जोधपुर। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य डाकघर में शुक्रवार सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई। मुख्य डाकघर का पूरा पोर्च लोगों से भरा हुआ था। आज 2 करोड़ रुपए लोगों के एक्सचेंज किए गए। इसमें 2 हजार का नोट भी शामिल था। कुल मिलाकर दो दिनों में शहर के 34 डाकघरों के जरिए 6 करोड़ रुपए लोगों तक पहुंचा दिए गए। इस दरम्यान एक ग्राहक मुख्य डाकघर में 500 रुपए के दस नकली नोट थमा गया। इससे काउंटर पर बैठे कर्मचारी को अपनी जेब से 10 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ा।
READ MORE: 500 व 1000 के नोट खपाने में 3 दिन में 48 करोड़ का ईंधन, 76 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बिका

डाककर्मियों ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि वे दिन-रात जूझ कर जनता का काम कर रहा है। एेसे में जनता उनकी जेब पर चोट ना करे। हालांकि स्टेट बैंक की चेस्ट ब्रांच से नकदी लाने के दरम्यान भी उसमें सौ-सौ रुपए के तीन नोट कम निकल गए। एेसे में तीन सौ रुपए का फटका और लग गया। रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य डाकघर के कर्मचारी रात 11 बजे तक नोटों की गिनती करते रहे। डाकघर में से बीते दो दिनों में 3 हजार लोगों ने रुपए एक्सचेंज किया है। डाक निदेशक केके यादव ने बताया कि गुरुवार को जिले में 42 लाख रुपए और शुक्रवार को अकेले मुख्य डाकघर में 40 लाख रुपए एक्सचेंज किए गए। करीब 15 करोड़ रुपए लोगों ने खातों में जमा करवाएं हैं। इसमें से 8 करोड़ रुपए आज एसबीआई में जमा करा दिए गए।
रविवार को भी खुलेंगे डाकघर

सभी डाकघर शनिवार और रविवार को भी सुबह 9.30 से लेकर अपराह्न 4 बजे तक खुले रहेंगे। सोमवार को लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं।-केके यादव, निदेशक, डाक सेवाएं जोधपुर

Home / Pali / कोई दे गया नकली नोट तो कर्मचारी को लगा चूना, फिर डाककर्मियों ने की लोगों से ‘ये’ अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो