script¸जोधपुर नगर निगम वार्ड में कहीं ज्यादा तो कहीं कम सफाईकर्मी, जानिए आप के वार्ड में कितने हैं सफाईकर्मी | Somewhere far more cleaner in Jodhpur municipal ward, know how many cl | Patrika News
जोधपुर

¸जोधपुर नगर निगम वार्ड में कहीं ज्यादा तो कहीं कम सफाईकर्मी, जानिए आप के वार्ड में कितने हैं सफाईकर्मी

निगम ने सही अनुपात में नहीं बांटे सफाईकर्मी, नए पदस्थापन में समानता की उम्मीद, कहीं ज्यादा तो कहीं कम सफाईकर्मी

जोधपुरSep 14, 2018 / 10:07 pm

Abhishek Bissa

Somewhere far more cleaner in Jodhpur municipal ward, know how many cl

¸जोधपुर नगर निगम वार्ड में कहीं ज्यादा तो कहीं कम सफाईकर्मी, जानिए आप के वार्ड में कितने हैं सफाईकर्मी

कांग्रेस का आरोप, भाजपा पार्षदों के वार्डों में जरूरत से ज्यादा सफाईकर्मीजोधपुर. शहर में 65 वार्डों से बना नगर निगम का हाल वाकई निराला है। नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर में कई वार्डों में ज्यादा तो कइयों में बहुत कम सफाईकर्मी कार्यरत हंै। इस वजह से शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। कई वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़े हैं, लेकिन वहां सफाईकर्मी बहुत कम लगे हुए हैं। उधर, निगम ने संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मियों को भी ढंग से वार्डों में नहीं लगाया है। कई जगह जरूरत से ज्यादा संविदा सफाईकर्मी कार्यरत हैं। कांग्रेस पार्षद दल का आरोप है कि निगम ने भाजपा पार्षदों के वार्डों में बहुत ज्यादा सफाईकर्मी लगा रखे हैं।
महापौर ओझा के वार्ड में 55 तो नेता प्रतिपक्ष सोलंकी के वार्ड में 38 सफाईकर्मी

नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों में सफाईकर्मियों का कार्य सही नहीं बांट रखा है। राजस्थान पत्रिका ने इस मामले को लेकर विश्लेषण किया। जानकारी में सामने आया कि महापौर घनश्याम ओझा के वार्ड संख्या 11 में कुल 55 सफाईकर्मी कार्यरत हैं। जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सोलंकी के वार्ड संख्या 54 में केवल 38 सफाईकर्मियों के भरोसे कार्य चल रहा है। उधर, सर्वाधिक सफाईकर्मी वार्ड 24 की पार्षद लीला देवी वैष्णव के क्षेत्र में है, जहां 69 का स्टाफ कार्यरत हंै। सबसे कम सफाईकर्मी टीम वार्ड 51 के पार्षद रणजीतसिंह निर्वाण के क्षेत्र में है। जबकि इस ओर निगम किसी तरह से ध्यान नहीं दे रहा है। उप नेता प्रतिपक्ष गणपतसिंह चौहान के वार्ड संख्या 28 में 38 पार्षद लगे हुए है।
जानिए किस वार्ड में कितने सफाईकर्मी

नगर निगम ने अपने 65 वार्डों में एक वार्ड निरीक्षक, जरूरत अनुसार जमादार व सफाईकर्मी लगा रखे हैं। इनमें वार्ड संख्या 1 में 38, 2 में 39, 3 में 38, 4 में 39, 5 में 42, 6 में 35, 7 में 36, 8 में 31, 9 में 42, 10 में 40, 11 में 55, 12 में 43, 13 में 42, 14 में 39, 15 में 31, 16 में 38, 17 में 32, 18 में 48, 19 में 45, 20 में 34, 21 में 38, 22 में 49, 23 में 64, 24 में 69, 26 में 39, 27 में 44, 28 में 38, 29 में 35, 30 में 38, 31 में 41, 32 में 39, 33 में 50, 34 में 35, 35 में 41, 36 में 31, 37 में 62, 38 में 51, 39 में 44, 40 में 39, 41 में 46, 42 में 43, 43 में 47, 44 में 41, 45 में 25, 46 में 28, 47 में 52, 48 में 44, 49 में 31, 50 में 43, 51 में 29, 52 में 45, 53 में 43, 54 में 38, 55 में 33, 56 में 40, 57 में 46, 58 में 42, 59 में 41, 60 में 41, 61 में 38, 62 में 41, 63 में 37, 64 में 37 और 65 में 42 सफाईकर्मी व जमादार लगाए हुए हैं।
कांग्रेस के वार्ड में बहुत कम सफाईकर्मी

कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्र में सफाईकर्मी बहुत कम हैं। बीजेपी पार्षदों के वार्डों में जोधपुर विकास प्राधिकरण भी कार्य करवा रहा है। मेरे वार्ड में ज्यादातर वीआईपी लोगों के आवास हैं। जिसमें कलक्टर, संभागीय आयुक्त व पुलिस अधिकारी सम्मिलित हंै। ऐसे में सफाईकर्मी वहां व्यस्त हो जाते हैं तो आमजन के क्षेत्रों की साफ-सफाई का कार्य ठप हो जाता है।- गणपतसिंह चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष
इनका कहना

मेरा वार्ड बहुत बड़ा है। हमने वार्ड के क्षेत्रफल के हिसाब से सफाईकर्मी लगा रखे हैं। नए सफाईकर्मी पदस्थापन होंगे तो उन्हें वार्ड की जनसंख्या व क्षेत्रफल दृष्टि को देखते हुए लगाएंगे।
– घनश्याम ओझा, महापौर

——

Home / Jodhpur / ¸जोधपुर नगर निगम वार्ड में कहीं ज्यादा तो कहीं कम सफाईकर्मी, जानिए आप के वार्ड में कितने हैं सफाईकर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो