scriptकहीं पार्क में पड़ी कारें तो कहीं खुला कबाडख़ाना | Somewhere parked in the park, then somewhere open pitchers | Patrika News
जोधपुर

कहीं पार्क में पड़ी कारें तो कहीं खुला कबाडख़ाना

 
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पार्कों के हालात

जोधपुरFeb 07, 2019 / 10:52 pm

Abhishek Bissa

Somewhere parked in the park, then somewhere open pitchers

कहीं पार्क में पड़ी कारें तो कहीं खुला कबाडख़ाना

जोधपुर. सरकार जब नई कॉलोनी विकसित करती है तो उसमें पार्क बनाने का प्रावधान भी शामिल होता है, ताकि लोग अपने क्षेत्र में सुबह स्वच्छंद विचरण कर सकें। लेकिन शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हालात विपरीत हैं। यहां पार्कों में वाहन पार्क हो रहे है तो कहीं कबाडख़ाना खुल गया है। जहां पार्क विकसित है तो वहां गंदगी हटाने व साफ करने वाला कोई नहीं है।
सेक्टर 9 के पार्क में वाहनों की पार्र्किंग
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित एक पार्क में लोग अपने वाहन पार्क कर रहे हैं। यहां पत्रिका टीम ने पहुंच कई क्षेत्रवासियों से बातचीत की। उनसे जाना कि क्या पार्क में वाहन रखने के शुल्क लगते है क्या? लोगों ने कहा कि यहां क्षेत्रवासी अपनी कार नि:शुल्क पार्क करते है। एक क्षेत्रवासी के मुताबिक यहां हैंडपंप खुद गया है, मोटर लगना बाकी है। उसके बाद यहां बगीचे में दुर्वा उगाई जाएगी।
सेक्टर 8 में खाली जमीन पर खुला कबाडख़ाना

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सैटेलाइट अस्पताल व बिजलीघर के पास एक खाली भूखंड पर कबाडख़ाना खुल गया है। जिसकी शिकायत भी जिम्मेदारों तक हैं, लेकिन वार्ड निरीक्षण की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की जाती है। जबकि यहां कबाडख़ाने के कारण गंदगी व्याप्त हो गई है। जबकि क्षेत्रवासी यहां पौधरोपण कर सरकारी जमीन को सुरक्षित भी रखना चाहते हैं। लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है।
इनका कहना
मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। मौका देख कार्रवाई करेंगे। सरकारी जमीनों का कतई दुरुपयोग नहीं होने देंगे।

– नरेन्द्र हर्ष, सीएसआई, सूरसागर जोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो