scriptअध्यापक बनने की परीक्षा सफल, आज से दूसरी शुरू | Teacher's examination successful, second from today | Patrika News
जोधपुर

अध्यापक बनने की परीक्षा सफल, आज से दूसरी शुरू

रीट-2018 के चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से पोस्टिंग देने का कार्यक्रम शुरू

जोधपुरJul 16, 2018 / 08:59 pm

Abhishek Bissa

Teacher's examination successful, second from today

अध्यापक बनने की परीक्षा सफल, आज से दूसरी शुरू

जोधपुर. अंदर मां स्क्रीन पर शिक्षा विभाग के स्टाफ की ओर से दिखाए जा रहे विकल्प में से एक स्कूल के चयन की जद्दोजेहद कर रही थी तो वहीं बाहर उनका बच्चा, भाई व मां की गोदी में बिलख रहा था। नव पदस्थापित शिक्षिकाएं भी अच्छी तरह से समझ गई थी कि उन्होंने अध्यापक बनने की परीक्षा तो सफलतापूर्वक पास कर ली, लेकिन अब उन्हें गांव जाने के साथ घर-परिवार की भी जिम्मेदारी संभालनी होगी। कुछ ऐसा ही नजारा था कि सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से शास्त्रीनगर स्थित राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट-2018 लेवल-प्रथम में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से पदस्थापन देने के कार्यक्रम का। शिक्षा विभाग की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाओं के अभाव में काउंसलिंग में भाग लेने आए शिक्षकों के परिजनों को खुले आकाश में बैठना पड़ा। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षिकाओं को शहर को छोड़ अन्य समस्त ब्लॉक में रिक्तियां बताई गई। डीईओ धर्मेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि शिक्षकों के लिए तमाम तरह से बैठने की व्यवस्था थीं, लेकिन साथ में अत्यधिक परिजन आने से काउंसलिंग स्थल पर ज्यादा जगह नहीं रह पाती है। वहीं पहले दिन काउंसलिंग में समस्त दिव्यांग, विधवा व परित्यकताओं ने भाग लिया। जिनके क्रमांक 1 से 300 थे। वहीं मंगलवार को 301 से 625 के चयनित अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस पांच दिवसीय काउंसलिंग में कुल 1598 शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मदान चारण व जिला मंत्री संतोकसिंह सिणली ने बताया कि नवनियुक्त अध्यापकों का मुंह मीठा कराया। उनके मार्गदर्शन के लिए हैल्प डेस्क और जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया, होशियारसिंह डूडी, सत्यनारायण जांगिड़, दिनेश गौड़, मांगीलाल बूडिय़ा, देवीलाल चौधरी, उम्मेदसिंह चौहान, हुकमसिंह राव, मो. सईद व गुल्लाराम भाकर सहित कई शिक्षक नेता मौजूद थे।वहीं बुधवार को काउंसलिंग क्रम संख्या 626 से 950 तक, गुरुवार को काउंसलिंग क्रम संख्या 951 से 1300 तक और शुक्रवार को 1301 से 1598 तक के पात्र अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके बाद शिक्षा विभाग में लेवल-प्रथम के पद भर जाएंगे। काफी हद तक शिक्षकों का टोटा भी दूर होगा। जोशी ने बताया कि काउंसलिंग स्थल पर पंजीयन का कार्य सुबह 8 से 10 बजे तक होगा। इसके बाद काउंसलिंग प्रारंभ होगी। संबंधित अभ्यर्थी अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र व छाया प्रति आवश्यक रूप से साथ लाएं।

Home / Jodhpur / अध्यापक बनने की परीक्षा सफल, आज से दूसरी शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो