scriptलम्बित मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन | teachers protest | Patrika News
जोधपुर

लम्बित मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

पत्रिका न्यूज नेटवर्कफलोदी. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनरतले गुरुवार को शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने व वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

जोधपुरOct 10, 2019 / 06:11 pm

Mahesh

फलोदी. एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए शिक्षक।

फलोदी. एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए शिक्षक।


जिलाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास, उपशाखा अध्यक्ष सहीराम मांजू, सचिव अशोक पालीवाल, श्यामसुन्दर शर्मा, गिरधारीराम, मांगीलाल ढाका, मगराज जीनगर, श्यामसुन्दर तंवर, अरविन्द रंगा, नारायणसिंह, पुखराज पालीवाल, पुखराज बोहरा, बाबूराम खारा, ओमप्रकाश गोदारा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि राजस्थान में २००४ से पूर्व पदस्थापित शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलता था, लेकिन २००४ के बाद नियुक्त कर्मचारियों व शिक्षकों पर नई पेंशन योजना लागू की गई है। जिससे सेवानिवृति के बाद कार्मिकों का भविष्य किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है। साथ ही राजस्थान के शिक्षकों को छठे व सातवें वेतन आयोग में केन्द्र सरकार के अनुरूप वेतनमान नहीं देकर अनेक विसंगतियां रख दी गई है तथा सामन्त कमेटी की सिफारिशों पर कार्रवाई भी नहीं हुई है। उन्होंने सामन्त कमेटी की सिफारिशों को तत्काल सार्वजनिक करके लागू करने व २००४ के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की है। (कासं)
————

Home / Jodhpur / लम्बित मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो