scriptदिन का पारा लुढक़ा, 35 डिग्री के भीतर | Temperature down in Thar, knocks winter | Patrika News
जोधपुर

दिन का पारा लुढक़ा, 35 डिग्री के भीतर

jodhpur news
– गुलाबी सर्दी का असर बढ़ा

जोधपुरOct 25, 2020 / 06:33 pm

Gajendrasingh Dahiya

खेतों में  फूलों की बहार

खेतों में फूलों की बहार

जोधपुर. मौसमी परिस्थितियों में बदलाव से थार के मौसम में लगातार ठंडक घुलने लगी है। रविवार को मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे पंखों की गति धीमी हो गई। कई जगह पंखें बंद करने पड़े। जोधपुर में तापमान 35 डिग्री के भीतर चला गया। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत से अब तापमान में और अधिक गिरावट आएगी, जिससे सर्दी बढऩे की संभावना है।
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री रहा जो कल की तुलना में एक डिग्री अधिक था। सुबह-सुबह गुलाबी सर्दी का मौसम था। दूरदराज और खुले इलाकों में सर्दी का अहसास अधिक हो रहा था। आसमां साफ होने से एकदम चटख नीला नजर आ रहा था। धूप भी तेज थी। दोपहर में पारा 34.3 डिग्री से अधिक नहीं जा सका। ग्रामीण इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहा। ढाणियों व खेतों के आसपास बसी बस्तियों में सर्दी का असर नजर आया। वहां सुबह-सुबह लोग मोटे कपड़े पहने नजर आए।
जैसलमेर और बाड़मेर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 19.5 व अधिकतम 35.4 डिग्री रहा। बाड़मेर में दिन का पारा 19.5 व रात का 35.6 डिग्री मापा गया।

Home / Jodhpur / दिन का पारा लुढक़ा, 35 डिग्री के भीतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो