scriptमारवाड़ में पारा 40 डिग्री पार, गर्मी का पहला अहसास | temperature rise in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

मारवाड़ में पारा 40 डिग्री पार, गर्मी का पहला अहसास

कूलर व एसी की जरुरत महसूस हुई
 

जोधपुरMar 29, 2019 / 05:05 pm

Harshwardhan bhati

weather news of jodhpur

मारवाड़ में पारा 40 डिग्री पार, गर्मी का पहला अहसास

जोधपुर. होली के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होते-होते आखिर गुरुवार को मारवाड़ में पारा 40 डिग्री को पार कर गया। समूचे संभाग में इस सीजन में पहली बार लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। पंखे अपनी गति पर चल रहे थे। गृहणियों को कूलर व एसी की आवश्यकता महसूस होने लग गई। दफ्तरों में कूलर व एसी की मरम्मत शुरू हो गई। जोधपुर व जैसलमेर में पारा 40.5 डिग्री था वहीं बाड़मेर में 42.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। शनिवार व रविवार से तापमान में कुछ गिरावट आनी शुरू होगी।

पश्चिमी विक्षोभों ने रोक रखी थी गर्मी- फरवरी और मार्च के प्रथम पखवाड़े में भूमध्यसागर से देश के उत्तरी हिस्से में करीब एक दर्जन विक्षोभ आए, जिसकी वजह से बादल व बरसात का मौसम लगातार बना रहा। यही वजह रही कि मार्च के प्रथम पखवाड़े तक दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहा। एक सप्ताह तक पहले तक होली में लोगों को हल्की ठण्डक का अहसास हो रहा था लेकिन अब विक्षोभ का असर खत्म होते ही सूरज ने आंखें तरेरने शुरू कर दी है।
तापमान बढऩे का असर

– 20 प्रतिशत पानी की खपत बढ़ जाएगी
– 2 प्रतिशत पानी वाष्पोत्सर्जन से उड़ जाएगा
– 1.5 गुणा खपत बढ़ जाएगी बिजली की खपत
– 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली खर्च बढ़ेगा

कहां-कितना रहा तापमान

शहर ——– तापमान
बाड़मेर ——– 42.2
चूरू ——– 41.4
जोधपुर ——– 40.5
जैसलमेर ——– 40.5
बीकानेर ——– 40.4
फलोदी ——– 39

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो