scriptशहर में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे | Thar: Night temperature below 20 degrees in the city | Patrika News
जोधपुर

शहर में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे

– सीकर में पारा 13 डिग्री पर

जोधपुरOct 15, 2021 / 09:17 pm

Gajendrasingh Dahiya

शहर में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे

शहर में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे

जोधपुर. मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में पारा लुढकऩे से अलसुबह गुलाबी सर्दी रही। जोधपुर में पारा बीस डिग्री से नीचे आ गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 13, भीलवाड़ा में 14.2, चित्तौडगढ़़ में 14.9, अलवर में 15, नागौर में 15.1, चूरू में 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण शनिवार से उत्तरी हवाओं के स्थान पर पूर्वी हवाएं शुरू हो जाएगी जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। सोमवार को मौसम एकदम साफ रहेगा।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.9 और अधिकतम 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मानसून के रुखस्त होने के बाद अब वातावरण की नमी में भी तेजी से गिरावट आई है। अधिकतम आपेक्षिक आद्र्रता 62 और न्यूनतम केवल 18 प्रतिशत रह गई। तापमान बीस डिग्री से नीचे आने से सुबह-सुबह गुलाबी सर्दी का मौसम रहा। ग्रामीण इलाकों में तडक़े काम पर निकलने वाले लोगों को मोटे कपड़े पहनने पड़े। फलोदी में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा। बाड़मेर और जैसलमेर में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई। बाड़मेर जैसलमेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 18.8 व 21.7 और अधिकतम 35.8 व 37.8 डिग्री रहा।

Home / Jodhpur / शहर में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो