scriptसीवरेज मेनहॉल में नहीं था ढक्कन, अंदर गिरा मासूम | The child fail down into sewerage line | Patrika News
जोधपुर

सीवरेज मेनहॉल में नहीं था ढक्कन, अंदर गिरा मासूम

-कराणी गांव की घटना

जोधपुरMar 11, 2019 / 09:32 pm

jitendra Rajpurohit

The child fail down into sewerage line

सीवरेज मेनहॉल में नहीं था ढक्कन, अंदर गिरा मासूम

जोधपुर. मंडोर पंचायत समिति के कराणी गांव में बिछाई गई सीवरेज लाइन में बिना ढक्कन का मेनहॉल सोमवार को एक मासूम की जान पर बन आता। हाल ही में बिछाई सीवरेज लाइन मेनहॉल में ढक्कन नहीं होने से दोपहर के समय घर के बाहर खेल रहा पांच वर्षीय मासूम सीवरेज मेनहॉल में गिर गया। जिसे कुछ समय तलाश करने के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित ढूंढ निकाला। स्थानीय निवासी महिपाल परिहार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले मीरू खां का पांच वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से पैर फिसलने से वह मेनहॉल में गिर गया। गिरने के बाद वह घुटनों के बल पर चलकर कई मीटर दूर तक चला गया। काफी देर तक घरवालों को इसका पता ही नहीं चला। बाद में अन्य बच्चों ने जाकर परिवार के लोगों को जानकारी दी। जिस पर परिजनों ने सीवरेज लाइन में तलाश शुरु की। जहां घर से कुछ ही दूरी पर बच्चा सकुशल मिल गया। जिसके बार परिजनों ने राहत की सांस ली। हालांकि गनीमत यह रही कि सीवरेज लाइन हाल ही में बिछाई गई थी। इसके चलते पानी की सप्लाई बंद थी। अन्यथा अनहोनी घट सकती थी। घटना के बाद मासूम के हाथ में भी कुछ चोट लग गई। वहीं सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मासूम के घर के बाहर एकत्रित हो गए।

Home / Jodhpur / सीवरेज मेनहॉल में नहीं था ढक्कन, अंदर गिरा मासूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो