scriptबारिश ने आसमां धोया, 21 दिन बाद ताजी सांसें लेने लगी फिजां | The rain washed the sky, after 21 days, the air begins breathing | Patrika News
जोधपुर

बारिश ने आसमां धोया, 21 दिन बाद ताजी सांसें लेने लगी फिजां

– जयपुर को छोडकऱ प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में एक्यूआई 200 के नीचे आया- उदयपुर में झमाझम बारिश से एक्यूआई 50

जोधपुरNov 22, 2021 / 08:48 pm

Gajendrasingh Dahiya

बारिश ने आसमां धोया, 21 दिन बाद ताजी सांसें लेने लगी फिजां

बारिश ने आसमां धोया, 21 दिन बाद ताजी सांसें लेने लगी फिजां

जोधपुर. बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और भूमध्यसागरीय विक्षोभ ने मिलकर प्रदेश में आसमां की अच्छी खासी सफाई कर दी। बारिश और तेज हवा से आासमां साफ हो गया। धूल, कार्बन सहित वातावरण में निक्षेपित अन्य छोटे कण बह गए। प्रदेश में 21 दिन बाद अधिकांश शहरों व कस्बों को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के नीचे आया है यानी सांस लेने के लिए ठीक-ठाक हवा मिल रही है। जोधपुर में 31 अक्टूबर के बाद पहली बार शनिवार को एक्यूआई 161 रिकॉर्ड किया गया। उदयपुर क्षेत्र में 3 इंच बारिश के कारण वहां आसमां धुलकर एकदम साफ हो गया और एक्यूआई 50 पर आ गया। एक बार फिर से वहां पहाड़ों सी हवा हो गई। कोटा में 300 से लेकर 325 के मध्य बना एक्यूआई शनिवार को 137 रिकॉर्ड हुआ। जयपुर में भी कुछ हवा साफ हुई लेकिन अब भी एक्यूआई 250 पर बना हुआ है।
23 अक्टूबर को एकदम साफ था मौसम
मानसूनी मौसम के दौरान जुलाई से लेकर लेकर सितम्बर तक हवा एकदम साफ थी। अक्टूबर में वायु प्रदूषक बढऩे लगे। महीने के अंतिम सप्ताह 23 अक्टूबर को एक पश्चिमी विक्षोभ आने से आसमां फिर से साफ हो गया। 31 अक्टूबर वायु प्रदूषण फिर से बढऩे लगा। दिवाली पर 4, 5 व 6 नवम्बर को कई शहरों में एक्यूआई 300 के पार निकल गया। इसी सप्ताह सर्दी बढऩे से आसमां धुंध छाने लग गई और सर्वाधिक वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया।
ऐसे साफ हुआ मौसम
शहर —– शनिवार—- शुक्रवार—- गुरुवार—- बुधवार
जोधपुर—-161 —-225 —- 272 —- 275
जयपुर —-251 —-221—-226 —-325
उदयपुर —-50 —-120 —-260 —- 284
कोटा —-137 —-235 —-333 —-331
(वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 के मध्य अच्छा, 51 से 100 के मध्य संतोषजनक, 101 से 200 के मध्य औसत, 201 से 300 के मध्य खराब 301 से 400 के मध्य बेहद खराब और 401 से 500 के मध्य अलार्मी स्थिति मानी जाती है।)

Home / Jodhpur / बारिश ने आसमां धोया, 21 दिन बाद ताजी सांसें लेने लगी फिजां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो