scriptशैक्षिक सम्मेलनों में झलकी शिक्षकों की पीड़ाएं | The sufferings of teachers reflected in educational conferences | Patrika News
जोधपुर

शैक्षिक सम्मेलनों में झलकी शिक्षकों की पीड़ाएं

 
 
-सभी मिलकर शिक्षक हितों के लिए करें प्रयास
-शिक्षक संगठनों के दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

जोधपुरNov 29, 2021 / 10:34 pm

Abhishek Bissa

शैक्षिक सम्मेलनों में झलकी शिक्षकों की पीड़ाएं

शैक्षिक सम्मेलनों में झलकी शिक्षकों की पीड़ाएं

जोधपुर. विभिन्न शिक्षक संगठनों के दो दिवसीय शैक्षणिक सम्मेलन सोमवार से शुरू हो गए। पहले ही दिन सम्मेलनों में शामिल हुए शिक्षकों की पीड़ाएं झलक पड़ी। अतिथियों ने शिक्षक संगठनों को एकजुट होने व विद्यालयों को प्रगति पर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की मुख्य कड़ी हैं। वे ही समाज को कर्तव्यनिष्ठ व जागरूक बना सकते हैं। शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की और जनप्रतिनिधियों के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं।
राशि एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन मिनी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता प्रो. अय्यूब खान और सीडीईओ बीआर खीचड़ के सान्निध्य में शुरू हुआ। प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया, जिलाध्यक्ष संतोकसिंह सिनली, बेबी नंदा, सुखराम डारा, लक्ष्मणदान चारण सहित कई शिक्षक नेता मौजूद थे।
रेसला
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला का जिला स्तरीय सम्मेलन राबाउमावि महामंदिर लाल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा के जेडी प्रेमचंद सांखला ने सभी शिक्षक संगठनों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि रेसा-पी के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजूराम चौधरी, एडीईओ मो. रफीक खान, डॉ. निजामुद्दीन, चंद्रशेखर दवे, जिलाध्यक्ष नवीन देवड़ा, प्रिंस व्यास सहित कई मौजूद थे।
—-

रेसा पी
राजकीय नवीन राउमावि में राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद् प्रधानाचार्य- रेसा पी का सम्मेलन कांग्रेस नेता प्रो. अय्यूब खान, नेता प्रतिपक्ष गणपतसिंह चौहान व सीडीइओ बीआर खीचड़ के आतिथ्य में हुआ। प्रिंसिपल बीएल जाखड़ व ब्रजेश शर्मा का अभिनंदन किया गया। प्रदेश महामंत्री डॉ. राजूराम चौधरी, जिलाध्यक्ष झूमरलाल पालीवाल,शीला आसोपा,कोमलसिंह चंपावत, मजाहिर सुल्तान जई व निजामुद्दीन सहित कई शिक्षाधिकारी मौजूद थे।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय
राशिसं राष्ट्रीय का शैक्षिक सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर लालसागर में महापौर (दक्षिण) वनीता सेठ के मुख्य आतिथ्य व चेतनप्रकाश सैन की अध्यक्षता में हुआ। जिलाध्यक्ष रूपाराम खोजा, जिलामंत्री संजीव व्यास, आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह बंशीलाल भाटी, बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का सम्मेलन शाला क्रीडा संगम गोशाला मैदान में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि बिलाड़ा विधायक हीरालाल मेघवाल ने कहा कि शारीरिक शिक्षक विद्यालय में अनुशासन की धुरी है। संघ के प्रदेशध्यक्ष हापूराम चौधरी ने शारीरिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। जेडी प्रेमचंद सांखला, सीडीइओ बीआर खीचड़, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गणपतसिंह चौहान, आइदान राम सारण, पठान खां मेहर, बक्साराम चौधरी ने भी संबोधित किया।
वहीं दूसरे राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का भारत स्काउट गाइड अदम्य चेतना संस्थान उम्मेद क्लब के पास हुआ। अतिथि स्काउट गाइड के से.नि कमिश्नर नाराणसिंह सांखला, खेतसिंह, राजेंद्रसिंह इंदा, गंगासिंह चंपावत, तख्तसिंह सोलंकी, लूणेशसिंह खींची व ललित कुमार सहित कई जने मौजूद थे।
शिक्षा विभागीय खेल प्रशिक्षक संघ
शिक्षा विभागीय खेल प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन हुआ। संघ के महामंत्री डॉ. भूपेंद्र सिंह सोढ़ा, बालमुकुंद वैष्णव, रविंद्रसिंह राठौड़, विनोद कौशिक, सुमित्रा पंवार व सुनील प्रसाद भाटी सहित कई मौजूद थे।
राशिसं प्रगतिशील
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला शैक्षिक अधिवेशन सिवांची गेट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कांग्रेस नेता प्रो अय्यूब खान व नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह मौजूद थे। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मेहक राम विश्नोई,जिला साक्षरता अधिकारी जगदीश चौधरी,प्रांतीय नेता परसराम तिवाडी़ ,नरपत सिंह चारण एवं भंवर सिंह राठौड़ सहित कई मौजूद थे।
——
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद्

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद का दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का प्रारंभ राबाउमावि सरदारपुरा में शुरू हुआ।

जिलाध्यक्ष हरिसिंह रतनू ने बताया कि शिक्षाधिकारी प्रेमचंद सांखला, बीआर खीचड़, मांगीलाल,देवी बिजानी,अशोक विश्नोई, कार्तिकेय खत्री सहित कई शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।
——

राशिसं सियाराम
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का सम्मेलन विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति छात्रावास, अरिहंत नगर पाल रोड में शुरू हुआ। अतिथि रामदीन शर्मा, उदाराम सुथार, प्रदेश उपाध्यक्ष जसराज सुथार ने की। जिला मंत्री गोपाल दवे, जिालध्यक्ष प्रदीप कुमार सोलंकी व इंदु शर्मा सहित कई मौजूद थे।
राशिसं राधाकृष्णन का कार्यक्रम आज

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व शिक्षिका सेना का संयुक्त जिला स्तरीय सम्मेलन मंगलवार को यूथ हॉस्टल रातानाडा में सुबह 10 बजे शुरू होगा।

Home / Jodhpur / शैक्षिक सम्मेलनों में झलकी शिक्षकों की पीड़ाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो