scriptये है जोधपुर के महापौर का वार्ड, तीन दिन से आ रहा गंदा पानी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन | This is the mayor's ward, dirty water suplied from three days | Patrika News
जोधपुर

ये है जोधपुर के महापौर का वार्ड, तीन दिन से आ रहा गंदा पानी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

निगम सीईओ से मिलने गए तो कहा केवल चार लोग आओ, ऑफिस के बाहर चूडिय़ां व चुनरी बांधी

जोधपुरSep 08, 2018 / 02:36 am

yamuna soni

This is the mayor's ward, dirty water suplied from three days

ये है जोधपुर के महापौर का वार्ड, तीन दिन से आ रहा गंदा पानी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

जोधपुर.

महापौर घनश्याम ओझा के वार्ड 11 में तीन दिन से नलों में काला पानी आने से परेशान लोगों ने शुक्रवार को जलदाय व निगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने निगम सीईओ के ऑफिस के दरवाजे पर चूडिय़ां और चुनरी बांध दी। महापौर के तीन दिन में समस्या का समाधान करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
कमला नेहरु नगर के वार्ड नंबर 11 में गली नंबर 11, 12, 14 में तीन दिन से नलों में काला पानी आने पर लोगों ने
ने शुक्रवार शाम 4 बजे जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता दिनेश पेड़ीवाल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर पेड़ीवाल ने अधिकारियों से शनिवार तक समस्या समाधान करने का आदेश दिया। इसके बाद क्षेत्रवासी क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय गए। जहां निगम सीईओ दुर्गेश बिस्सा के केवल चार लोगों से मिलने की शर्त पर लोगों ने उनके ऑफिस के दरवाजे पर चूडिय़ां व चुनरी बांध कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान महापौर के कार्यालय आने पर लोगों ने उनका घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। महापौर के तीन दिन में समस्याओं का समाधान करने के अश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
कमला नेहरु नगर के वार्ड नंबर 11 में गली नंबर 11, 12, 14 में तीन दिन से नलों में काला पानी आने पर लोगों ने
ने शुक्रवार शाम 4 बजे जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता दिनेश पेड़ीवाल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर पेड़ीवाल ने अधिकारियों से शनिवार तक समस्या समाधान करने का आदेश दिया। इसके बाद क्षेत्रवासी क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय गए। जहां निगम सीईओ दुर्गेश बिस्सा के केवल चार लोगों से मिलने की शर्त पर लोगों ने उनके ऑफिस के दरवाजे पर चूडिय़ां व चुनरी बांध कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान महापौर के कार्यालय आने पर लोगों ने उनका घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। महापौर के तीन दिन में समस्याओं का समाधान करने के अश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
– गली नंबर 12, 14, 11 में तीन दिन से नलों में काला पानी आ रहा हैं। इससे पहले भी नलों में सीवरेज का पानी का दूषित पानी से कई लोग बीमार हो गए थे।
अनिल जोशी, क्षेत्रवासी
-गली नंबर 12, 14, 11 को छोडकऱ पड़ोस की सभी क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत हो गई। उनके यहां न तो पानी नई पाइप लाइन डाली गई और सडक़ की मरम्मत का काम भी बीच में छोडकऱ चले गए।
अमीना बानो, क्षेत्रवासी
– नलों में सीवरेज का पानी आने के कारण बच्चें बीमार हो गए। कई लोगों को पीलिया हो गया। कई बार शिकायत के बाद भी पाइप लाइन की मरम्मत का काम नहीं हुआ।
नूरजहां, क्षेत्रवासी

Home / Jodhpur / ये है जोधपुर के महापौर का वार्ड, तीन दिन से आ रहा गंदा पानी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो