scriptगैंगस्टर चुतराराम सहित तीन अन्य बदमाश हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े | Three other arrested including gangster | Patrika News
जोधपुर

गैंगस्टर चुतराराम सहित तीन अन्य बदमाश हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े

पीपाड़सिटी (जोधपुर). पीपाड़ पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर चुतराराम सहित तीन अन्य बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

जोधपुरOct 06, 2019 / 11:11 am

pawan pareek

Three other arrested including gangster

गैंगस्टर चुतराराम सहित तीन अन्य बदमाश हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े

पीपाड़सिटी (जोधपुर). पीपाड़ पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर चुतराराम सहित तीन अन्य बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि जिला पुलिस के निर्देशन में बनी विशेष टीम को शनिवार को सूचना मिली कि जैतारण थाने का हिस्ट्रीशीटर चुतराराम चिरढाणी गांव की ओर एसयूवी में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान एसयूवी में सवार सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को चुतराराम के कब्जे से लोडेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं एक चाकू अन्य आरोपी ऋतुराज के कब्जे से छह जिंदा कारतूस एवं अशोक विश्नोई के कब्जे से भी तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस गैंग में शामिल विष्णु नायक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से एसयूवी में लोहे के पाइप एवं हथौड़ा भी बरामद किया गया। गैंगस्टर चुतराराम के विरुद्ध कर्नाटक,दिल्ली, जयपुर तथा जैतारण में गंभीर धाराओं में 11 प्रकरण दर्ज है। इन अपराधियों ने कुछ दिन पूर्व ही बिलाड़ा एवं पीपाड़ क्षेत्र में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी के साथ गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी पीपाड़ -बिलाड़ा क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी प्रेमदान रतनू, उप निरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल धारसिंह, बुद्धि प्रकाश श्रवण भाटी, सुंदरलाल, श्रीराम, विकास, नारायणराम,जीवनराम, शेखरचंद्र शामिल रहे।

Home / Jodhpur / गैंगस्टर चुतराराम सहित तीन अन्य बदमाश हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो