scriptआइसोलेट व्यक्तियों की मदद के लिए हर बीट में तीन सिपाही तैनात | Three soldiers stationed in every beat to help isolate people | Patrika News
जोधपुर

आइसोलेट व्यक्तियों की मदद के लिए हर बीट में तीन सिपाही तैनात

– होम क्वॉरंटीन लोगों की करेंगे मदद, बाहर न निकलने देने की कवायद

जोधपुरMay 17, 2021 / 12:11 am

Vikas Choudhary

आइसोलेट व्यक्तियों की मदद के लिए हर बीट में तीन सिपाही तैनात

आइसोलेट व्यक्तियों की मदद के लिए हर बीट में तीन सिपाही तैनात

जोधपुर.
होम क्वॉरंटीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति जरूरत की सामग्री या दवाइयों के लिए घर से बाहर न निकलें इसलिए पुलिस ने मदद के लिए प्रत्येक बीट में तीन-तीन कांस्टेबल तैनात किए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने से होम आइसोलेट व्यक्तियों को हर हाल में घर में रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें यदि खाद्य सामग्री या दवाइयों की जरूरत है तो पड़ोसी की मदद लेने की अपील की जा रही है। यदि पड़ोसी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं तो एेसी स्थिति में बीट कांस्टेबल की मदद ली जा सकेगी। इसके लिए पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, महामंदिर व रातानाडा में हर बीट में तीन-तीन सिपाही लगाए गए हैं। पड़ोसी से मदद न मिलने की स्थिति में होम आइसोलेट व्यक्ति बीट कांस्टेबल से सम्पर्क कर जरूरत का सामान मंगा सकेंगे। एसीपी बोस ने रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम के साथ रविवार शाम होम क्वॉरंटीन लोगों के घर गए और बाहर न निकलने के निर्देश दिए।

Home / Jodhpur / आइसोलेट व्यक्तियों की मदद के लिए हर बीट में तीन सिपाही तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो