scriptमात्र एक होमगार्ड के भरोसे देचू बाजार की यातायात व्यवस्था | Transport system of Dechu market with the help of home guards | Patrika News
जोधपुर

मात्र एक होमगार्ड के भरोसे देचू बाजार की यातायात व्यवस्था

देचू का बदहाल हो गया बस स्टैण्ड

जोधपुरOct 25, 2020 / 06:42 pm

Om Prakash Tailor

मात्र एक होमगार्ड के भरोसे देचू बाजार की यातायात व्यवस्था

मात्र एक होमगार्ड के भरोसे देचू बाजार की यातायात व्यवस्था

देचू (जोधपुर) राजमार्ग 125 व मेगा हाइवे स्थित तहसील व समिति स्तर के मुख्य बाजार देचू की यातायात व्यवस्था दिनों-दिन खराब हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार इसकी अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। जिसके कारण आमजन के साथ-साथ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। देचू गांव का बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, गुजरात, अहमदाबाद सहित अन्य बड़े जिलों के साथ राज्यों से सीधा जुड़ा हुआ हैं। जोधपुर-जैसलमेर का केन्द्र स्थल होने के कारण यहां पर अधिक यातायात चलता हैं। देचू बाजार में सैकड़ों की तादाद में छोटी-बड़ी दुकानें होने से वाणिज्य केन्द्र है। इसके कारण आसपास के 40-50 गांवों से लोग यहां पर खरीदारी को आते हैं। बाजार में दुकानों के आगे हाथ ठेला, फुटपाथ सामग्री बेचने वालों के साथ दर्जनों दुकानों का सामान सड़क की परिधि तक फैला कर रखते हैं। इससे सड़क संकड़ी हो चुकी हैं।
वर्तमान में यातायात व्यवस्था एक मात्र एक गार्ड जवान के भरोसे चल रही हैं। सीएलजी बैठक में कई बार यातायात व्यवस्था की मांग की लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता हैं। देचू में यातायात पुलिस को लेकर लिखित में ज्ञापन पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तक दिया गया लेकिन कोई अमल नहीं हुआ। बाजार से कुछ ही दुरी पर देचू थाना है लेकिन एक भी पुलिसकर्मी बाजार में दिखाई नहीं देता हैं। बाजार की अव्यवस्था को देखकर लगता हैं की प्रशासन व पंचायत को कोई सरोकार तक नहीं हैं। इससे आमजन आए दिन परेशान होता हैं।

Home / Jodhpur / मात्र एक होमगार्ड के भरोसे देचू बाजार की यातायात व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो