scriptजोधपुर में 9 संदिग्ध मरीज और भर्ती, कुल पीडि़तों की संख्या 25, रोगी देखना चाह रहे खुदकी रिपोर्ट | treatment of corona positive patients in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में 9 संदिग्ध मरीज और भर्ती, कुल पीडि़तों की संख्या 25, रोगी देखना चाह रहे खुदकी रिपोर्ट

अब जोधपुर के एमडीएम अस्पताल, एम्स जोधपुर व संक्रामक रोग संस्थान में कोरोना वायरस पीडि़त कुल 25 रोगी भर्ती हैे। एमडीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव प्रथम संक्रमित मरीज, उसके चाचा-चाची, लंदन से लौटे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बीजेएस निवासी, इरान से लौटा लद्दाख निवासी सहित 6 भर्ती हैं।

जोधपुरApr 01, 2020 / 11:16 am

Harshwardhan bhati

treatment of corona positive patients in jodhpur

जोधपुर में 9 संदिग्ध मरीज और भर्ती, कुल पीडि़तों की संख्या 25, रोगी देखना चाह रहे खुदकी रिपोर्ट

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार को कुल 9 संदिग्ध भर्ती किए गए। इनमें से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। वहीं भर्ती में आठ संदिग्ध आरपीटीसी मंडोर निवासी 30 वर्षीय युवक, कमला नगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, लूणी भटिंडा निवासी 23 वर्षीय युवक, चांदपोल बकरामंडी निवासी 23 वर्षीय महिला, लोहावट निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, जैसलमेर निवासी 16 वर्षीय किशोर, सूरज नगर पीएफ ऑफिस के पास 64 वर्षीय वृद्धा व किशोरबाग पहाडग़ंज निवासी 28 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया है। वहीं मंगलवार को एक भी जोधपुर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।
महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेशन बनाने की तैयारी
महात्मा गांधी अस्पताल में अब आइसोलेशन वार्ड के लिए जगह चिन्हित की गई है। हालांकि ये प्रशासन की ओर से फिलहाल वैकल्पिक इंतजाम है। यहां कम से कम 4 सौ बैड की क्षमता निर्धारित की गई है।
अब जोधपुर में कोरोना संक्रमित 25 भर्ती
अब जोधपुर के एमडीएम अस्पताल, एम्स जोधपुर व संक्रामक रोग संस्थान में कोरोना वायरस पीडि़त कुल 25 रोगी भर्ती हैे। एमडीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव प्रथम संक्रमित मरीज, उसके चाचा-चाची, लंदन से लौटे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बीजेएस निवासी, इरान से लौटा लद्दाख निवासी सहित 6 भर्ती हैं। वहीं केएन टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल स्थित संक्रामक रोग संस्थान में पाली का रोगी (जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव) भर्ती है। एम्स में श्यामनगर पाल लिंक रोड निवासी युवती और ज्वाला विहार निवासी छात्र भर्ती हैं। इसके अलावा 6 ईरान से आए जैसलमेर आमी वेलनेस सेंटर से जोधपुर लाए गए संक्रमित मरीज एम्स में भर्ती हैं। इसके अलावा एम्स में जोधपुर आर्मी वेलनेस सेंटर के 7 और जैसलमेर आर्मी वेलनेस सेंटर के 3 रोगी मिलाकर मंगलवार को 10 नए रोगी भर्ती हुए हैं।
पॉजिटिव रोगी जानना चाह रहे खुद की रिपोर्ट
एमडीएम अस्पताल में लंदन से आए चौहाबो व बीजेएस निवासी दोनों युवक अपनी रिपोर्ट जानना चाह रहे है, लेकिन उन्हें अभी तक रिपोर्ट नहीं बताई गई है। संभवत दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी अनुसार चौहाबो निवासी का तीसरी बार लिया ले लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से नहीं बताई गई। इसी तरह बीजेएस निवासी की रिपोर्ट दूसरी बार ली गई, लेकिन पॉजिटिव आने के बाद से नहीं बताई गई। सूत्रों के अनुसार दोनों में से एक की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है।
सीएम फंड में मिल रहा सहयोग
मुख्यमंत्री राहत कोष में आज 63 लाख के सहयोग के रूप में चैक प्राप्त हुए है। इसके सहित अब तक 2 करोड 56 लाख रूपए की सहयोग राशि प्राप्त हुई है। इसी तरह पीएम रिलीफ फंड में अब तक 13 लाख तथा नगर निगम में 41 लाख रिलीफ फंड के रूप में जमा हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो