scriptवाद सूची ईमेल पर प्राप्त करने के लिए अधिवक्ताओं से मांगी सहमति | Tree saving initiative of Rajasthan High court | Patrika News
जोधपुर

वाद सूची ईमेल पर प्राप्त करने के लिए अधिवक्ताओं से मांगी सहमति

अब राजस्थान हाईकोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही पेड़ बचाने के लिए अभिनव पहल की है

जोधपुरAug 01, 2019 / 01:06 am

jitendra Rajpurohit

Tree saving initiative of Rajasthan High court

वाद सूची ईमेल पर प्राप्त करने के लिए अधिवक्ताओं से मांगी सहमति

जोधपुर. पर्यावरण संरक्षण को लेकर नित नए अभियान से जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं अब राजस्थान हाईकोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही पेड़ बचाने के लिए अभिनव पहल की है। हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओं से वाद सूची ईमेल पर प्राप्त करने के लिए सहमति मांगी है। रजिस्ट्रार की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार एक पेड़ से 17 पेपर रिम का निर्माण होता है। एेसे में अधिवक्ता समुदाय पेपर बचाकर पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रिंटेड वाद सूची प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं से ईमेल से वाद सूची प्राप्त करने का विकल्प चुनते हुए इस मुहिम से जुडऩे की अपील की गई है। रजिस्ट्रार का कहना हैं कि एक पेड़ से 17 पेपर रिम का निर्माण होता है। प्रिंटेड वाद सूची की जगह यदि ईमेल से वाद सूची के प्रति अधिवक्ता प्रेरित होते हैं तो एक साल में अकेले हाईकोर्ट में एक हजार से ज्यादा पेपर्स की बचत हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो