scriptजमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, जेसीबी पर पथराव | Two sides clashed over land, stone pelted on JCB | Patrika News
जोधपुर

जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, जेसीबी पर पथराव

– फायरिंग का आरोप, पुलिस का इनकार

जोधपुरJul 04, 2020 / 02:05 am

Vikas Choudhary

जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, जेसीबी पर पथराव

जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, जेसीबी पर पथराव

जोधपुर.

मडोर थानान्तग्रत आंगणवा में जमीन को लेकर दो पक्ष शुक्रवार को आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों ने पथराव कर जेसीबी में तोड़-फोड़ कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर स्थिति नियंत्रित की।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि आंगणवा गांव में अंध विद्यालय के पास खातेदारों की जमीन है। दोपहर में कुछ खातेदार जेसीबी लेकर जमीन पर पहुंचे। इसका पता लगने पर ग्रामीण भी वहां आ गए और विरोध जताने लगे। वे जमीन को सरकारी होने का दावा करने लगे। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कुछ ग्रामीणों ने जेसीबी पर पथराव कर दिया। इससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। झगड़े का पता लगने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे गई। जिसे देख कुछ व्यक्ति वहां से गाबय हो गए। तहसीलदार को भी मौके पर बुलाया गया। देर रात खातेदारों की तरफ से जेसीबी में तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उधर, ग्रामीणों ने जमीन पर कब्जे के प्रयास में मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया।

Home / Jodhpur / जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, जेसीबी पर पथराव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो