scriptग़्रामीणों ने दिया ईवीएम से वोट, समझी पूरी मतदान की प्रक्रिया | understood the process of complete voting in bhopalgarth | Patrika News
जोधपुर

ग़्रामीणों ने दिया ईवीएम से वोट, समझी पूरी मतदान की प्रक्रिया

भोपालगढ़. भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र (126 अजा) में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अधिकारी इन दिनों ग्रामीण इलाकों में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपेट की जानकारी देने में जुटे हैं।

जोधपुरOct 15, 2018 / 12:39 am

Manish kumar Panwar

Voting process in bhoplagrth

ग़्रामीणों ने दिया ईवीएम से वोट, समझी पूरी मतदान की प्रक्रिया

भोपालगढ़. भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र (126 अजा) में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अधिकारी इन दिनों ग्रामीण इलाकों में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपेट की जानकारी देने में जुटे हैं। जिसके तहत विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया व नायब तहसीलदार डॉ. कैलाश ईनाणिया के साथ अन्य कार्मिकों की टीम ने रविवार को रुदिया, हीरादेसर, ओस्तरां समेत कई गांवों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट का सार्वजनिक प्रदर्शन किया। कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौजूद थे। नायब तहसीलदार डॉ. कैलाश ईनाणिया ने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक अटल सेवा केंद्र व बूथ स्तर तथा सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट मशीन प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कोई भी मतदाता मौजूद रहकर अपने वोट की प्रक्रिया को समझ सकता है। रविवार को विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया की अगुवाई में रुदिया, हीरादेसर, ओस्तरां आदि कई गांवों में ईवीएम मशीन एवं वीवीपेट का ग्रामीणों के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में अपने वोट देकर तथा वीवीपैट मशीन में दिया वोट देखकर मशीन पर संतोष जताया। इस मौके रुदिया में सरपंच दयाराम गुर्जर, हीरादेसर में समाजसेवी बुधाराम गोदारा व ओस्तरां में सरपंच दानाराम सारण समेत कई वार्डपंच एवं ग्रामीणों ने इवीएम व वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया जानी और अधिकारियों से सवाल-जवाब कर शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान टीम में विकास अधिकारी दैया व नायब तहसीलदार डॉ ईनाणिया के साथ ही भू-अभिलेख निरीक्षक सीताराम चौधरी, हेमाराम चौधरी व कनिष्ठ लिपिक उदयसिंह राजपुरोहित समेत आगामी चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले कई उत्साही युवा उपस्थित थे।

Home / Jodhpur / ग़्रामीणों ने दिया ईवीएम से वोट, समझी पूरी मतदान की प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो