scriptजोधपुर : `जोजरी ‘ किनारे विकास रूपी `प्यास ‘ को तरस रहा तनावड़ा | video : Jodhpur: awaiting for development of Jojari edge vill | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर : `जोजरी ‘ किनारे विकास रूपी `प्यास ‘ को तरस रहा तनावड़ा

-तनावड़ा गांव में पंचायत बनने के तीन साल बाद भी समस्याएं जस की तसबीच राह भटक गए विकास के मुद्दे

जोधपुरMar 10, 2018 / 10:09 pm

Arvind Singh Rajpurohit

video : Jodhpur: awaiting for development of Jojari edge vill

जोधपुर : जोजरी किनारे विकास रूपी प्यास को तरस रहा तनावड़ा


तनावड़ा (जोधपुर).
न्यू जोधपुर के रूप में तेजी से विकसित हो रहे बासनी क्षेत्र की सीमाओं को पार करते ही आता है तनावड़ा गांव। वर्षों तक सांगरिया पंचायत में आने वाले इस क्षेत्र के लोगों की खुशियां उस समय दोगुनी हो गई जब लगभग तीन साल पहले तनावड़ा को नई ग्राम पंचायत बनाया गया। चार हजार की आबादी वाली पंचायत के नवसृजित होने से ग्रामवासियों को विकास की उम्मीद जगी। तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। गांव की विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में एक रिपोर्ट-
शिक्षा : बेटियां छोड़ रही पढ़ाई
गांव में दसवीं कक्षा तक सरकारी स्कूल है। ऐसे में कक्षा दस के बाद पढऩे के लिए गांव से 6 किमी दूर सालावास के लिए सरकारी स्कूल जाना पड़ता है। मजबूरी में अभिभावक अपने बेटों को तो जैसे तैसे पढ़ाई के लिए भेज देते हैं, लेकिन बेटियों को सालावास स्कूल नहीं भेजते।
स्वास्थ्य : चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार की जरुरत
गांव में वर्तमान में उप-स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन बढ़ती आबादी व आपात स्थितियों के लिए यह सुविधाएं नाकाफी है। चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार नहीं होने से ग्रामवासियों को 6 किमी दूर सालावास जाना पड़ता है। गांव में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो तो यहां रहने वाले लोगों को भी राहत मिले।
परिवहन : तीन किमी पैदल चलने के बाद मिलती है बस
गांव में परिवहन का साधन भी नहीं है। यहां से किसी को भी शहर की तरफ जाना होता है तो उसे तीन किमी पैदल चलकर तनावड़ा फांटा चौराहे तक आना पड़ता है। यहां से ग्रामवासियों को शहर के लिए बस मिल पाती है। आपात स्थिति में निजी वाहन के अलावा यहां पर सार्वजनिक परिवहन का कोई भी साधन नहीं है। सबसे ज्यादा तकलीफों का सामना स्कूल कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को करना पड़ता है।
विद्युत : रोशनी को तरस रहे पोल
गांव में कदम-कदम पर विद्युत आपूर्ति के लिए पोल तो लगे हुए हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर पोल पर रोड लाइट ही नहीं लगी है। यहां जेडीए की ओर से लाइट्स लगाई गई थी, लेकिन उनमें से अधिकतर खराब पड़ी है। रोड लाइट नहीं होने से रात के समय ग्रामीणों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में अंधेरा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत की ओर से भी अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जोजरी : मच्छर उड़ा रहे रातों का चैन-
गांव के एक किनारे जहरीली जोजरी नदी आई हुई है। इसमें आने वाला फैक्ट्रियों का रासायनिक पानी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। इसका कारण है दिन भर पानी से आने वाली खतरनाक, दम घोंटने वाली बदबू। जिससे चलते पूरा गांव विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बदबू से परेशान ग्रामीणों की रात में भी चैन की नींद उड़ा रखी है। पानी में पैदा होने वाले मच्छरों से गांव में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ रही है।
जोजरी का कहर–
ग्रामीण किशन पंवार ने बताया कि गांव से मोगड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर सार्वजनिक शमशान है। इसी के पास से जोजरी नदी निकलती है। कई बार जोजरी नदी का प्रदूषित पान सार्वजनिक शमशान तक पहुंच जाता है। बारिश के मौसम शमशान में पानी भरने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गांव में आवागमन की सुविधा नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन के लिए प्रशासन की ओर से बस लगाई जाए तो पैदल चलकर बस पकडऩे के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी
– बस्ती राम पंवार।
गांव के सार्वजनिक परिवहन से नहीं जुडऩे के कारण करीब 3 किलोमीटर तक पैदल या निजी वाहन से तनावड़ा फांटा तक जाना पड़ता है। यदि सिटी बस गांव तक आए तो लोगों को जरुर राहत मिलेगी
– हंसा देवी।
जोजरी नदी गांव के लिए अभिशाप बनी हुई है। दिन भर यहां रासायनिक पानी के कारण बदबू आती रहती है। जोजरी के पानी में मच्छर पनपने से गांव में इनका आतंक है। इसके अलावा जोजरी के कारण बीमारियां व संक्रमण फैलने की आशंका भी रहती है
– किशन पंवार।
गांव में बिजली के पोल तो लगे हुए है, लेकिन इनमें अधिसंख्य पोल पर लाइट्स खराब पड़ी है। प्रशासन लाइट्स सही करवाए तो लोगों की परेशानियां कम होगी
– जगदीश पंवार।

गांव में मच्छरों का आंतक है। जोजरी नदी के पानी में मच्छर पनप गए है। अब गर्मीयों में इससे परेशानी ओर भी बढ जाएगी। प्रशासन को जोजरी के पानी में बढते मच्छरों पर लगाम लगाने के लिए जरुरी कदम उठाने चाहिए
– मथुरा देवी।
तनावड़ा स्कूल के माध्यमिक स्तर तक होने के कारण गांव के बच्चों को आगे पढऩे के लिए बाहर जाना पड़ता है। यदि स्कूल क्रमोन्नत हो तो लड़कियां 12 वीं तक की पढ़ाई कर पाएगी।
– पारस गिरी।
गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यदि परिवहन की सुविधा तनावड़ा फांटा के बजाए गांव तक हो जाए तो लोगों को सुविधा मिलेगी। अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए
– सोनाराम जाट।
तनावड़ा इस बार नई पंचायत बनी है। ग्रामवासियों को विकास व सुविधाओं के विस्तार होने की उम्मीद थी। लेकिन प्रशासन की ओर से पर्याप्त ध्यान नहीं देने के कारण गांव अभी भी उपेक्षा का शिकार है। गांव के पंचायत व पटवार भवन अभी भी पुराने स्कूल में चल रहे हंै।
– रामू राम।
इन्होंने कहा-
तनावड़ा नवसृजित पंचायत है। जेडीए के क्षेत्राधिकार में होने के कारण नई स्कूल के सामने एक हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई है। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। रेलवे क्रासिंग होने के कारण सिटी बसें फाटक पर 10 मिनट खड़ी रहती है। इसके कारण बस चालक गांव नहीं आते हंै। गांव से मोगड़ा घुमटी तक की सड़क क्षतिग्रस्त है इसके लिए भी प्रशासन को अवगत करवा दिया है। जोजरी नदी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के पुराने तालाब में जोजरी का पानी आने से पेयजल की समस्या भी रहती है।
– पुकाराम पंवार, सरपंच, तनावड़ा।

Home / Jodhpur / जोधपुर : `जोजरी ‘ किनारे विकास रूपी `प्यास ‘ को तरस रहा तनावड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो