scriptमिड डे मील: बच्चों के टिफिन में ये देखकर स्टाफ रह गया दंग, संस्थान की घटिया फुड क्वालिटी के शिकार हजारों बच्चे.. | video: worm served as mid day meal in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

मिड डे मील: बच्चों के टिफिन में ये देखकर स्टाफ रह गया दंग, संस्थान की घटिया फुड क्वालिटी के शिकार हजारों बच्चे..

इस संस्थान की शुरू से घटिया क्वालिटी की रोटियां बच्चों को स्कूल भेजने की शिकायत है…

जोधपुरAug 14, 2017 / 06:36 pm

Abhishek Bissa

mid day meal case in jodhpur

mid day meal case in jodhpur

जोधपुर। शहर की राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को भेजे जाने वाले मिड डे मील में सोमवार सुबह कीड़े निकलने से बच्चे और स्कूल स्टाफ दंग रह गया। अदम्य चेतना संस्थान की ओर से तैयार किए गए भोजन मामले की शिकायत सर्वप्रथम चांदपोल शरणार्थी स्कूल और राजीव गांधी कच्ची बस्ती से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय के मिड डे मील सेक्शन में पहुंची। राजकीय प्राथमिक स्कूल शरणार्थी चांदपोल की प्रधानाध्यापिका दीपा ने बताया कि अगर वे सोमवार सुबह समय पर खाना नहीं देखती तो कई बच्चे कीड़े वाला खाना खा लेते। इसी तरह के मामले को लेकर शिक्षा विभाग के पास राजकीय राजीव गांधी नगर कच्ची बस्ती से शिकायत आई। देखते ही देखते स्कूलों में कीडे वाली दाल आने की शिकायतों का अंबार लग गया। मिड डे मील प्रभारी राजेश दाधीच ने बताया कि खाना अदम्य चेतना संस्थान के सेंटल कीचन से भेजा गया। यह संस्थान जोधपुर शहर, लूणी व मंडोर की 261 राजकीय स्कूलों को खाना भेजती है। इसके अलावा दूसरा संस्थान अक्षय पात्र जोधपुर में अक्षय पात्र 140 मंडोर व जोधपुर शहर की स्कूलों को खाना सप्लाई करती है। उल्लेखनीय है कि आज से तीन चार साल पहले भीतरी शहर स्थित राजकीय जवाहरखाना स्कूल में कीड़े वाले भोजन की शिकायत मिली थी।स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने अदम्य चेतना संस्थान के सेंट्रल कीचन से दाल, चावल के सैंपल भरे, इसके अलावा मिर्च अन्य नमक , तेल और आटे के सैंपल भरे।
भेजनी थी हरी सब्जी, भेजी दाल
शिक्षा विभाग की जानकारी अनुसार सोमवार को मैन्यू के तहत अदम्य चेतना संस्थान को बच्चों को हरी सब्जी भेजनी थी, लेकिन उसने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बगैर सूचित किए दाल भेज दी। जबकि हरी सब्जी पोषक तत्व केहिसाब से सप्ताह में एक दिन बच्चों को खिलाई जानी जरूरी होती है।
केन्द्रीय मंत्री की पत्नी अदम्य चेतना संस्थान
कर्नाटक बैंगलोर के बीजेपी के नेता व यूनियन मिनिस्टर फ ॉर पार्लियामेंटी अफेयर व मिनिस्टर एडिशनल चार्ज ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर अनंत कुमार की पत्नी तेजस्वी अदम्य चेतना संस्थान चलाती है। इस संस्थान की शुरू से घटिया क्वालिटी की रोटियां बच्चों को स्कूल भेजने की शिकायत है।
मामले को गंभीरता से लेंगे

हम इस मामले में एक्शन लेंगे। अदम्य चेतना संस्थान मैन्यू बदलता है और हमें सूचित तक नहीं करता। यह मामला गंभीरता से लेंगे।
धर्मेन्द्र कुमार जोशी, डीईओ प्रारंभिक प्रथम कार्यालय।

Home / Jodhpur / मिड डे मील: बच्चों के टिफिन में ये देखकर स्टाफ रह गया दंग, संस्थान की घटिया फुड क्वालिटी के शिकार हजारों बच्चे..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो