scriptअस्पताल में शव छोडऩा चाहते थे, डर के मारे झाडि़यों में फेंका था | Wanted to leave body in hospital, thrown in the bushes due to fear | Patrika News
जोधपुर

अस्पताल में शव छोडऩा चाहते थे, डर के मारे झाडि़यों में फेंका था

– युवती के फोटो वायरल करने के विवाद में युवक की हत्या प्रकरण, दो आरोपी गिरफ्तार- तीन अन्य आरोपियों का सुराग नहीं

जोधपुरSep 18, 2020 / 01:49 am

Vikas Choudhary

अस्पताल में शव छोडऩा चाहते थे, डर के मारे झाडि़यों में फेंका था

अस्पताल में शव छोडऩा चाहते थे, डर के मारे झाडि़यों में फेंका था

जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने युवती के फोटो वायरल करने के विवाद में लोहे के पाइप व मुक्कों से युवक की हत्या के दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। एक एसयूवी भी जब्त की गई है। वारदात में शामिल तीन अन्य युवकों का सुराग नहीं लग सका।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा के अनुसार हत्या में शामिल पांच युवक मौके से फरार हो गए थे। इनमें शामिल मूलत: पीपाड़ शहर में सियारा हाल नांदड़ी में धापी मार्बल रोड निवासी राजूराम उर्फ राजू पुत्र शेभाराम जाट व सांवत कुआं निवासी प्रवीण कुमार उर्फ पीके पुत्र प्रभुराम जाट को गिरफ्तार किया गया। इनसे सफेद एसयूवी भी जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को सिरोही जिले में गुन्दड़ी बॉर्डर के पास बुधवार शाम पकड़ा गया था, जहां से गुरुवार सुबह दोनों को जोधपुर लाया गया। पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके साथी छोटू, दिनेश बिश्नोई व जीतू जाट की तलाश की जा रही है।
सारण नगर से कैफे लाए, मारपीट कर मार डाला
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि युवती की फोटो वायरल करने को लेकर प्रवीण कुमार बांकलिया निवासी श्रवण जाट से नाराज था। इस संबंध में श्रवण ने अपने चचेरे भाई राजूराम पुत्र घेवरराम को अवगत कराया था। गत १४ सितंबर की रात प्रवीण व राजू उर्फ राजेन्द्र ने श्रवण को सारण नगर ब्रिज के नीचे बुलाया था। उसे लेने के लिए प्रवीण, राजू, छोटू, दिनेश बिश्नोई व जीतू जाट एसयूवी लेकर बनाड़ ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे थे, जहां पहले से खड़े श्रवण को कार में बिठाकर दुबारा बासनी कृषि मण्डी रोड स्थित कैफे व हुक्का बार आ गए थे, जहां आरोपियों ने श्रवण के साथ पाइप व लातों मुक्कों से मारपीट की थी। नाक से खून निकलने पर उसकी तबीयत खराब हो गई थी। गुप्तांग के पास चोट से वह बेहोश हो गया था। तब आरोपी उसे कार में लेकर रवाना हुए थे। वे उसे किसी अस्पताल में छोडऩा चाहते थे। ताकि खुद बच जाएं, लेकिन कुछ देर में उसकी मृत्यु हो गई थी। तब आरोपी उसे एम्स रोड की झाडि़यों में छोड़ भाग गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो