scriptविकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे: खींवसर | Will bring development work to the public: khiwsar | Patrika News
जोधपुर

विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे: खींवसर

लोहावट.वन व पर्यावरण मंत्री एवं लोहावट विधायक गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि चुनाव जो लड़ेंगे उसमें विधानसभा के अंदर जितना काम किया है। उसको हाइलाइट करुंगा।

जोधपुरOct 19, 2018 / 01:26 am

Manish kumar Panwar

gajendra singh

विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे: खींवसर

लोहावट.वन व पर्यावरण मंत्री एवं लोहावट विधायक गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि चुनाव जो लड़ेंगे उसमें विधानसभा के अंदर जितना काम किया है। उसको हाइलाइट करुंगा। विकास कार्यों में राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र में से लोहावट विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसके अंदर काम इतना हुआ है। अब हमें चुनाव के अंदर विकास के कार्य को भुनाया जाएगा एवं हाइलाइट किया जाएगा। आगामी चुनाव में मौका मिलता है, तो जो बाकी काफी कार्य रह गए है। अब उनको पूरा करना। अचानक आचार संहिता लग गई। लोहावट विधानसभा क्षेत्र में 38 नई ग्राम पंचायते बनी, 3 नई तहसीले बनी, 3 पंचायत समिति बनी, 3 आईटीआई केन्द्र बने,3 स्टेडियम बने, 3 कृषि मंडी बन रही है। विकास के कार्ये लगातार जारी रहेगें। अब अगला कदम उपखण्ड बनाना, पेयजल के संबंध में लोहावट विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्य हुए है। अब आगामी चरण में वंचित गांवों को पेयजल योजना से जोडऩा है। आगामी कार्य में महाविद्यालय, उपखण्ड अधिकारी पद स्वीकृत करना, बालिकाओं के लिए अगल महाविद्यालय खुलवाना सहित कई कार्य प्राथमिकता में रहेगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो