scriptमहिलाओं की गैंग ने चुराए थे जेवर व 1.70 लाख रुपए | Women's gang was stoled jewelery and 1.70 lakh rupees | Patrika News
जोधपुर

महिलाओं की गैंग ने चुराए थे जेवर व 1.70 लाख रुपए

– बड़ली में दिनदहाड़े मकान में चोरी का खुलासा
– तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

जोधपुरFeb 17, 2019 / 01:16 am

jitendra Rajpurohit

Women's gang was stoled jewelery and 1.70 lakh rupees

महिलाओं की गैंग ने चुराए थे जेवर व 1.70 लाख रुपए

जोधपुर. जैसलमेर रोड पर बड़ली गांव स्थित बंद मकान से दिनदहाड़े 1.70 लाख रुपए व जेवर चुराने में महिलाओं की गैंग शामिल थी। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर शनिवार को तीन महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कैलाशदान रतनू के अनुसार गत 11 फरवरी की दोपहर बड़ली निवासी रमेशसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपुरोहित के मकान के ताले तोडक़र 1.70 लाख रुपए और सोने के कानों की टोपस जोड़ी व चांदी की तीन पायजेब जोड़ी चोरी हो गई थी। सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के नेतृत्व में थानाधिकारी शेषकरण चारण व टीम ने संदिग्धों से पड़ताल के बाद रातानाडा सांसी बस्ती निवासी अंबेलाल (19) पुत्र चौथाराम सांसी, उसका भाई कालू (20), बहन कविता (30) पत्नी रवि, सोनू उर्फ मंजू उर्फ ओढऩी (30) पत्नी गोपाल सांसी और मनोज (25) पुत्र लच्छाराम सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अम्बेलाल से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कविता से लगिया, पेचकस, आरी व चोरी के आठ हजार रुपए, सोनी से लगिया, आरी व चोरी के सात हजार रुपए बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों से शेष राशि व जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में उप निरीक्षक कैलाशदान, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, रूप सिंह व भंवरी शामिल थे। वारदात के दौरान मकान मालिक रमेशसिंह किसी शादी में गया हुआ था। जबकि पत्नी व पुत्र भी बाहर थे। एेसे में मकान में कोई नहीं था।

Home / Jodhpur / महिलाओं की गैंग ने चुराए थे जेवर व 1.70 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो