scriptग्लोबल कैरियर बोनांजा में यूथ को मिल रहा कैरियर गाइडेंस | Youth getting career guidence in Global Career Bonanza | Patrika News
जोधपुर

ग्लोबल कैरियर बोनांजा में यूथ को मिल रहा कैरियर गाइडेंस

जोधपुर. छात्र छात्राएं आगे कौनसा सब्जेक्ट ( subject ) लें और किस फील्ड में कैरियर ( career ) बनाएं। इस बात को लेकर वे बहुत उधेड़बुन में रहते हैं। कोई कहता है कि मैं या तो यह बनूं या यह बनूं। फिर घर, कॉलेज ( college ) और फ्रेंड्स ( friends ) की देखादेखी कोई भी सब्जेक्ट ले लेते हैं। एेसे में उनके कैरियर को दिशा नहीं मिल पाती है। फिर सपने और हकीकत ( dreams and reality ) में बहुत फर्क आ जाता है। इन्हीं सब बातों पर कैरियर गाइडेंस ( career guidence ) के लिए शिकारगढ़ स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में ग्लोबल कैरियर बोनांजा ( Global Career Bonanza ) 2019 का आयोजन किया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों को कैरियर के टिप्स ( career tips in hindi ) दिए जा रहे हैं।
 
 
 

जोधपुरAug 31, 2019 / 12:38 pm

M I Zahir

Youth getting career guidence in Global Career Bonanza

Youth getting career guidence in Global Career Bonanza

जोधपुर.स्टूडेंट्स आगे कौनसा सब्जेक्ट ( subject ) लें और किस फील्ड में कैरियर ( career ) बनाएं। इस बात को लेकर वे बहुत उधेड़बुन में रहते हैं। कोई कहता है कि मैं या तो यह बनूं या यह बनूं। फिर घर, कॉलेज ( college ) और फ्रेंड्स ( friends ) की देखादेखी कोई भी सब्जेक्ट ले लेते हैं। एेसे में उनके कैरियर को दिशा नहीं मिल पाती है। फिर सपने और हकीकत ( dreams and reality ) में बहुत फर्क आ जाता है। इन्हीं सब बातों पर कैरियर गाइडेंस ( career guidence ) के लिए शिकारगढ़ स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में ग्लोबल कैरियर बोनांजा ( Global Career Bonanza ) 2019 का आयोजन किया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों को कैरियर के टिप्स ( career tips in hindi ) दिए जा रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश व विदेश की 25 से अधिक यूनिवर्सिटीज हिस्सा ले रही हैं। इसके तहत स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को कॉलेज लेवल के कोर्स एडमिशन प्रोसेस फील्ड में कैरियर बनाने से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इस ईवंट में बोधि सहित शहर की अन्य कई नामी स्कूलों के स्टूडेंट्स भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

Home / Jodhpur / ग्लोबल कैरियर बोनांजा में यूथ को मिल रहा कैरियर गाइडेंस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो