scriptकालाबाजारी के लिए यूरिया खाद की बड़ी खेप को छापेमारी में पकड़ा, दुकान सील | Bulk of urea caught in raids for black marketing hop sealed | Patrika News
कांकेर

कालाबाजारी के लिए यूरिया खाद की बड़ी खेप को छापेमारी में पकड़ा, दुकान सील

कालाबाजारी के लिए सिंगापुर में रखी यूरिया की बड़ी खेप को राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को छापेमारी में पकड़ा।

कांकेरSep 03, 2020 / 12:35 pm

Bhawna Chaudhary

कांकेर/पखांजूर. कालाबाजारी के लिए सिंगापुर में रखी यूरिया की बड़ी खेप को राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को छापेमारी में पकड़ा। बाजार में 265 रुपए की विक्रय होने वाली खाद को यहां 420 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था।

किसानों की सूचना पर दोनों विभाग की टीम ने छापेमारी की तो अलग-अलग स्थानों पर छुपाकर रखी यूरिया के अलावा अन्य रासायनिक खाद का यहां से बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि यह दुकान बिना लाइसेंस काफी दिनों से चल रही थी, दुकान सील किया गया।

जांच टीम ने बताया कि कुछ दिनों से पखांजूर क्षेत्र में यूरिया खाद का संकट देखने को मिल रहा था। किसानों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई की गई।

Home / Kanker / कालाबाजारी के लिए यूरिया खाद की बड़ी खेप को छापेमारी में पकड़ा, दुकान सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो