scriptडॉक्टर बनकर ड्रेसर ने 9 साल की मासूम के साथ अपने घर में किया ऐसा काम, जब हो गई मौत तो… | Crime: 9 year-old girl died due to wrong treatment of dresser | Patrika News
कांकेर

डॉक्टर बनकर ड्रेसर ने 9 साल की मासूम के साथ अपने घर में किया ऐसा काम, जब हो गई मौत तो…

Crime: ड्रेसर के गलत इलाज (wrong treatment) से कारण 9 साल की बच्ची की मौत(Girl death) होने का मामला सामने आ आया है

कांकेरAug 22, 2019 / 10:27 am

Bhawna Chaudhary

डॉक्टर बनकर ड्रेसर ने 9 साल की मासूम के साथ अपने घर में किया ऐसा काम, जब हो गई मौत तो...

डॉक्टर बनकर ड्रेसर ने 9 साल की मासूम के साथ अपने घर में किया ऐसा काम, जब हो गई मौत तो…

कांकेर. छत्तीसगढ़ में एक खबर में सबके कान चौका दिए हैं मामला कांकेर जिले ग्राम पंचायत सरोना का है। जहां डॉक्टर बनकर ड्रेसर ने 9 साल की मासूम बच्ची (Girl death due to wrong treatment) की जान ले गई। परिवार ने आरोप लगते हुए पुलिस को सुचना दी है ।

डॉक्टर सुशील गुप्ता ने तत्काल एक पुरुष स्वास्थ्य वर्कर बृजभूषण साहू और महिला स्वास्थ्य वर्कर संगीत नेताम की ड्यूटी गांव में लगा दी। टीम ने प्रत्येक घर में जाकर जांच किया पर किसी के घर उल्टी दस्त के मरीज नहीं मिले।

डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया एक दिन पहले बच्ची को दस्त की शिकायत थी। अस्पताल में इलाज करवाना था पर बच्ची के परिजनों ने ड्रेसर छबिलाल नेताम के पास लेकर चले गए। बच्ची की मौत हो गई है। यह गंभीर मामला है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वैसे ऐसी हालत में झोला छाप से इलाज नहीं करवाना चाहिए।

Home / Kanker / डॉक्टर बनकर ड्रेसर ने 9 साल की मासूम के साथ अपने घर में किया ऐसा काम, जब हो गई मौत तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो