scriptफूड क्वालिटी चेक करने मोबाइल सैंपलिंग वैन लेकर जांच को उतरा विभाग, बाजार में हडक़ंप | Department inquiry by taking mobile sampling van for food | Patrika News
कांकेर

फूड क्वालिटी चेक करने मोबाइल सैंपलिंग वैन लेकर जांच को उतरा विभाग, बाजार में हडक़ंप

खाद्य विभाग ने खान-पान की वस्तुओं की क्वालिटी चेक करने के लिए मोबाइल सैंपलिंग वैन लेकर बाजार में उतरा।

कांकेरMay 28, 2019 / 03:26 pm

Bhawna Chaudhary

cg news

फूड क्वालिटी चेक करने मोबाइल सैंपलिंग वैन लेकर जांच को उतरा विभाग, बाजार में हडक़ंप

कांकेर. खाद्य विभाग ने खान-पान की वस्तुओं की क्वालिटी चेक करने के लिए मोबाइल सैंपलिंग वैन लेकर बाजार में उतरा। इस दौरान कुल 32 सैंपल की जांच हुई।

विभाग पहले सैपल इक्कठा करता था और उसे जांच के लिए अंयत्र भेजता था पर सोमवार को सैंपलिंग वैन साथ साथ चल रही थी इस दौरान खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच कर फेल-पास किया गया। विभागीय अधिकारियों की जांच में एक भी प्रोडक्ट अनसेफ नहीं मिला। 24 सैंपल नार्मल निकले। पांच का सबस्टैंडर्ड के थे तथा तीन सैंपल मिस्ब्रांडेर श्रेणी के मिले।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में इसी तरह त्वरित जांच की जाएगी और तुरंत प्रोडक्ट को पास या फेल कर दिया जाएगा। मोबाइल सैंपल वैन से जांच होने की सूचना में बाजार में हड़कंप की स्थिति रही और ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिरा कर वहां से हट लिए। जहां जहां सैंपलिंग हुई वहां वहां विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश दी।

Home / Kanker / फूड क्वालिटी चेक करने मोबाइल सैंपलिंग वैन लेकर जांच को उतरा विभाग, बाजार में हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो