scriptस्कूल में चल रहा था फेयरवेल का कार्यक्रम तभी अचानक गिरने लगी छत, मची अफरा-तफरी | Government School's roof fall during farewell program | Patrika News
कांकेर

स्कूल में चल रहा था फेयरवेल का कार्यक्रम तभी अचानक गिरने लगी छत, मची अफरा-तफरी

स्कूल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के बारे में कई बार शासन को अवगत कराया जा चुका है, फिर भी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

कांकेरFeb 14, 2019 / 12:48 pm

Deepak Sahu

school roof

दर्दनाक हादसा: नेशनल हादवे पर अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी ठोकर

लखनपुरी. स्कूल में टीचर के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान अचानक छत का छज्जा नीचे गिरने लगा। घटना के कारण वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए। जिसके वहां भगदड़ मच गई। लोग किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर बाहर निकले। स्कूल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के बारे में कई बार शासन को अवगत कराया जा चुका है, फिर भी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण ये हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार शोभाराम नेताम का व्याख्यता पर प्रमोशन और ट्रांसफर हुआ था। जिसपर उनके लिए बुधवार को मिडिल स्कूल बासनवाही में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें स्कूल के स्टॉफ, स्टूडेंट्स सहित गांव वाले भी मौजूद थे। कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही देर बाद 2.30 बजे स्कूल के छत का निचला हिस्सा भरभरा कर गिरने लगा। जिसके बाद लोग वहां से जल्दी जल्दी बाहर निकलने लगे। हालांकि इस घटना में किसी को कोई घायल नहीं हुआ है।

लोगों ने बताया कि जर्जर मीडिल स्कूल को देखते हुए नई स्कूल बिल्डिंग के लिए कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। जिसके कारण यहां पढऩे वाले बच्चों को बारिश के दिनों में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 54 है। जहां सिर्फ बासनवाही नहीं अपितु यहां भुईगांव एवं भेजरीटोला से भी बच्चे पढऩे आते हैं।

संजय मंडावी, राजू गायकवाड, महावीर जैन, कमलेश वट्टी, पाराम निषाद, नरेंद्र तारम, हरिशंकर उयके, फुलसिंग निषाद, पप्पू राम टंडन, संजय निषाद, जुगेश कोमरा, बेलसिंग मंडावी शाला प्रधान पाठक उदय राम शोरी सहित शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कवाची सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो