scriptमाओवादी क्षेत्र में अब तक नहीं हुई धान की खरीदी | Kanker : Paddy has not purchased in maoist area | Patrika News
कांकेर

माओवादी क्षेत्र में अब तक नहीं हुई धान की खरीदी

जिले के माओवादी प्रभावित तीन  व एक सामान्य क्षेत्र उपार्जन केन्द में अब तक धान की बोहनी नही हुई

कांकेरDec 28, 2015 / 12:34 pm

चंदू निर्मलकर

Naxalite

Naxalite

कांकेर. जिले के माओवादी प्रभावित तीन व एक सामान्य क्षेत्र उपार्जन केन्द में अब तक धान की बोहनी नही हुई, इस केन्द्र के कर्मचारी दिन भर किसानों के आने की राह ताकते गुजार रहे है। अब तक जिले के 107 समितियों के माध्यम से 84 हजार 628 मिट्रिक टन धान खरीदी हो पाई है।

अंतिसंवेदन शील जिला होने के बाद भी कुछ माओवादी क्षेत्र के समितियों में धान की आवक होने से केन्द्रों में धान खरीदी की जा रही है। वहीं प्रभावित क्षेत्र भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के अंतर्गत सुरंगदोह व दुर्गुकोन्दल क्षेत्र के कोड़ेकोर्से, कांकेर ब्लाक के मर्दापोटी और नरहरपुर विकासखण्ड सामान्य क्षेत्र थानाबोड़ी उपार्जन केन्द्र में अब तक धान बिक्री के लिए नही पहुंचा है।

खरीदी केन्द्रों में नियुक्त अधिकारी
कर्मचारी खाली बैठकर दिन कांट रहे है। जिला विपणन अधिकारी एल आर साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे की स्थिति में 38 हजार 977 मिट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है, 33 हजार 776 का उठाव समितियों से किया जा चुका है।32 हजार 396 टन धान का टीओ जारी किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो