scriptकांकेर में मतदाताओं ने मतदान में दिखाई रूचि,मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि | Lok Sabha CG 2019:Vote percentage increase in Kanker | Patrika News
कांकेर

कांकेर में मतदाताओं ने मतदान में दिखाई रूचि,मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि

2014 में हुए मतदान की अपेक्षा सिहांव ,गुंडरदेही कांकेर में इस बार लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो अंतागढ़ मतदान में महज 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कांकेरApr 19, 2019 / 03:39 pm

Deepak Sahu

Kanker Lok Sabha election

कांकेर में मतदाताओं ने मतदान में दिखाई रूचि,मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि

कांकेर.छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18 मार्च को कुल 8 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।लोगों में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

जहाँ नए मतदाता,महिलायें और बुजुर्गों ने मतदान में रूचि दिखाई तो वही अपने विवाह से पहले दूल्हा दुल्हन ने मतदान को प्राथमिकता दी।कांकेर लोकसभा सीट पर गुंडरदेही विधानसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ तह वहीँ अंतागढ़ में सबसे कम।2014 में हुए मतदान की अपेक्षा सिहांव ,गुंडरदेही कांकेर में इस बार लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो अंतागढ़ मतदान में महज 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनावी समर में कुल 09 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के उम्मीदवार मोहन मंडावी को कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से चुनौती का सामना करना पड़ेगा।छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है। इस चुनावी समर में यहां से 09 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार मोहन मंडावी, कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच है। कांकेर में 2022 मतदान केंद्र बने। कांकेर में 33 बूथ नक्सल प्रभावित और संवेदनशील थे।यहाँ शाम पांच बजे तक कुल 72.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा2014 में मतदान प्रतिशत2019 में मतदान प्रतिशत
सिहावा67.7074.00
संजारी बालोद73.4776.99
डौंडीलोहार67.3873.48
गुंडरदेही71.5778.00
अंतागढ़60.7062.30
भानुप्रतापपुर63.9069.96
कांकेर66.2073.02
केषकाल70.8068.15
 

Home / Kanker / कांकेर में मतदाताओं ने मतदान में दिखाई रूचि,मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो