scriptजमीनी विवाद : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 11 गम्भीर घायल, चार की हालत नाजुक | 11 Injured during two group clash in kannauj | Patrika News
कन्नौज

जमीनी विवाद : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 11 गम्भीर घायल, चार की हालत नाजुक

एसपी का कहना है कि इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मामला सोमवार का है।

कन्नौजDec 29, 2020 / 01:47 pm

Hariom Dwivedi

जमीनी विवाद : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 11 गम्भीर घायल, चार की हालत नाजुक

,,जमीनी विवाद : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 11 गम्भीर घायल, चार की हालत नाजुक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कन्नौज. जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से लाठियों के साथ-साथ धारदार हथियार भी चले, जिसमें 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में एसपी का कहना है कि इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मामला सोमवार का है।
पट्टे की जमीन को लेकर ठठिया थाना क्षेत्र के मधेपुर्वा गांव में दो पक्ष पिछले कुछ समय से आपस में लड़ते चले आ रहे थे। सोमवार को मामले इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्षों के दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर लेकर टूट पड़े। देखते ही देखते गांव में दहशत का माहौल फैल गया। हर तरफ चीख-पुकार मच रही थी। महिलाएं-बच्चे और पुरुष सब चिल्ला रहे थे। लोग एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे थे मारपीट की पूरी घटना वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने कैमरे में कैद कर ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा।
यह हुए घायल
सोमवार सुबह करीब 10 बजे जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमे लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इसमें मदेपुर गांव निवासी उपेंद्र पुत्र गंगाराम, रविंद्र पुत्र पातीराम, सोनकली पत्नी उमेन्द्र कुमार, पातीराम पुत्र गंगाराम, दिनेश पुत्र उमेन्द्र कुमार, सुखवासिलाल पुत्र पातीराम, रामस्नेही पुत्र बलदेव, मुन्नुबाबू पुत्र राम स्नेही, मोहर सिंह पुत्र राम स्नेही, गंगासागर पुत्र राम स्नेही, अंजलि पुत्री गंगा सागर गंभीर घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया, गम्भीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ydauv

Home / Kannauj / जमीनी विवाद : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 11 गम्भीर घायल, चार की हालत नाजुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो