scriptआयुष्मान भारत कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूरी, आठ ब्लॉक के लोगों को मिलेगा लाभ | ayushman bharat yojana in kannauj up hindi news | Patrika News
कन्नौज

आयुष्मान भारत कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूरी, आठ ब्लॉक के लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्यक्रम को जिले में शुरू करने के लिए स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

कन्नौजSep 19, 2018 / 11:54 am

आकांक्षा सिंह

KANNAUJ

आयुष्मान भारत कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूरी, आठ ब्लॉक के लोगों को मिलेगा लाभ

कन्नौज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्यक्रम को जिले में शुरू करने के लिए स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्यक्रम को हरी झण्डी देने जा रहे हैं। कानपुर मण्डल की निदेशक ने जिले में आकर प्रोग्राम की हकीकत को परखा। कई अधिकारियों से मिलने के बाद जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत की तैयारियों पर चर्चा की और प्रोग्राम के लिए जगह भी तलाशी।

आयुष्मान भारत की तैयारियां पूरी

आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए गए परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज, सौ शैय्या अस्पताल छिबरामऊ और मेडिकल कालेज तिर्वा को सूची में शामिल किया गया है। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले के एक लाख 10 हजार लोगों को प्रतिवर्ष बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्यक्रम की प्रगति देखने स्वास्थ्य निदेशक हेल्थ डॉ. अल्पना शर्मा ने जिला प्रोग्राम अधिकारी को डॉ. दिलीप के साथ प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की है। सीएमएस डॉ. आरपी शाक्य से मिली। उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत बीमा कार्यक्रम के लिए उन्हें अस्पताल में कुछ कमरों की जरूरत है। जहां से योजना का शुभारम्भ कर चलाया जाएगा। सीएमएस ने अस्पताल परिसर में ही बीमा योजना चलाने के लिए कमरों का चयन कर दिया है। बताया की इस योजना में जिला अस्पताल और छिबरामऊ सौ शैयया को शामिल किया गया है। जिला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया की इस योजना से लोगों को स्वास्थ्य के लिए बीमा दिया जाएगा। बताया की सोशल इकनॉमिक कास्ट सेंसेस के तर्ज पर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रतिवर्ष चिन्हित लोगों को पांच लाख रुपए परिवार के इलाज के लिए दिए जाएंगे।

निजी अस्पताल का भी मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए गए परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज, सौ शैय्या अस्पताल छिबरामऊ और मेडिकल कालेज तिर्वा को सूची में शामिल किया गया है। अगर सरकारी अस्पतालों में मरीज को लाभ नहीं मिलता है तो डॉक्टर उसे निजी अस्पतालों में भी रेफर कर सकते हैं। यानी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के रेफर लेटर पर मरीज का निजी अस्पताल में भी इलाज कराया जा सकता है।

लाभार्थी को मिलेगा गोल्डन कार्ड

योजना में शामिल परिवारों को सीएमओ दफ्तर में सत्यापन भी कराया जा रहा है। सत्यापन आधार कार्ड से किया जा रहा है। सत्यापन के बाद परिवार को डिजिटल गोल्डन कार्ड दिया जाएगा। जिससे गंभीर बीमारी का कैश लेश इलाज करा पाएंगे।1.10 लाख परिवारों का होगा आयुष्मान से इलाज बीपीएल सूची 2011 और गरीबों-मजदूरों को किया गया योजना में शामिल।

सर्वे हुआ पूरा

डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया की 88 हजार 451 ग्रामीणों को बीमा का लाभ मिलेगा। 22 हजार 134 शहरियों को इस योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया की इस बीमा कम्पनी का सर्वे 2011 में शुरू हुआ था। कुछ माह पूर्व ही प्रक्रिया पूरी हो पाई है।

ब्लॉक स्तर पर बानी सूची

कन्नौज जिले में लाभान्वित होने वाले शहरी और ग्रामीण क्षत्रों के लोगों की सूची बना ली गई है। जिसमे जिले के आठों ब्लॉक में कन्नौज सदर ब्लॉक:14989,छिबरामऊ ब्लॉक: 13540, हसेरन ब्लॉक: 7633, जलालाबाद ब्लॉक: 7237, गुगरापुर ब्लॉक: 5221, सौरिख ब्लॉक: 9608, तालग्राम ब्लॉक: 13596, उमर्दा ब्लॉक: 16627 लोग शामिल है।

Home / Kannauj / आयुष्मान भारत कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूरी, आठ ब्लॉक के लोगों को मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो