scriptइलाज के लिए घंटों फर्श पर तड़पते रहे बच्चे, नहीं पसीजा धरती के भगवान का दिल, देखें वीडियो | doctor refused treatment in kannauj district hospital | Patrika News
कन्नौज

इलाज के लिए घंटों फर्श पर तड़पते रहे बच्चे, नहीं पसीजा धरती के भगवान का दिल, देखें वीडियो

– कोरोना काल में आम मरीजों पर आफत- कन्नौज जिला अस्पताल की लापरवाही- इलाज के लिए फर्श पर तड़पते रहे बच्चे- चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, होगी कार्रवाई

कन्नौजMay 19, 2020 / 02:50 pm

Hariom Dwivedi

इलाज के लिए घंटों फर्श पर तड़पते रहे बच्चे, नहीं पसीजा धरती के भगवान का दिल

इलाज के लिए घंटों फर्श पर तड़पते रहे बच्चे, नहीं पसीजा धरती के भगवान का दिल

कन्नौज. कोरोना महामारी के दौरान कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग संवेदनहीनता सामने आई है। सदर तहसील के मलिकापुर गांव निवासी राम रहीस के तीन बच्चों को उल्टी, दस्त के साथ भयंकर पेट दर्द हो रहा था। बड़ी उम्मीद से वह उन्हें लेकर अस्पताल आये थे। लेकिन, इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बच्चों का इलाज करने से मना कर दिया। बच्चों को इतना भयंकर दर्द हो रहा था कि वह वहीं फर्श पर लेट गये। बेटों की हालत से परेशान रहीस कभी बच्चों को देखते तो कभी डॉक्टर से इलाज की गुजारिश करते रहे, पर धरती के भगवान का दिल नहीं पसीजा। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक उमेश चन्द्र चतुर्वेदी के निर्देश पर बच्चों का इलाज शुरू किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि यह स्टाफ की लापरवाही है। मामले में डॉक्टर और फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उनका इलाज करना चाहिए था। बच्चों को डायरिया था, जिसके कारण उन्हें लूजमोशन हो रहे थे। बुखार भी रहा होगा।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7u07jg?autoplay=1?feature=oembed

Home / Kannauj / इलाज के लिए घंटों फर्श पर तड़पते रहे बच्चे, नहीं पसीजा धरती के भगवान का दिल, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो