scriptट्रक से बचने में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली जा पलटी, दो की मौत, २७ घायल | Accident in araul, tractor-trolley flip, two killed, 27 wounded | Patrika News
कानपुर

ट्रक से बचने में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली जा पलटी, दो की मौत, २७ घायल

मची चीखपुकार के बाद मदद के लिए दौड़ पड़े ग्रामीणट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकला गया, कई गंभीर

कानपुरJul 18, 2019 / 02:39 am

आलोक पाण्डेय

accident

ट्रक से बचने में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली जा पलटी, दो की मौत, २७ घायल

कानपुर। जिले की बिल्हौर कोतवाली इलाके के अरौल कस्बे में एक भीषण हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जीटी रोड पर पलट गई। जिसमें दो श्रद्धालुओं मौके पर ही मौत हो गई जबकि २७ अन्य गंंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दौड़कर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के दौरान सड़क पर भगदड़ मची रही, जिस कारण जीटी रोड पर लंबा जाम भी लग गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।
हरदोई के जाहिदपुर से कन्नौज गए थे श्रद्धालु
बताया जाता है कि हरदोई जिले के जाहिदपुर थाना कासिमपुर से कुछ श्रद्धालु मंगलवार को गुरु पूर्णिमा अवसर पर कन्नौज तिर्वां स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करने गए थे। बुधवार को सभी श्रद्धालु तिर्वा से कन्नौज के फूलमती मंदिर में मेला देखकर वापस हरदोई लौट रहे थे। अरौल कस्बे में श्रद्धालुओं से भरी यही ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई।
ट्रक से बचाने में हुआ हादसा
अरौल में सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली को चालक ने जीटी रोड किनारे दो फीट गहरे फुटपाथ में उतार दिया, जिससे अनियंत्रित हुई ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे श्रद्धालुओं के दब जाने से चीख-पुकार मच गई। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और ट्राली को सीधा करके घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टरों ने हरदोई जाहिदपुर गांव निवासी रामजी पुत्र राजकुमार तथा बाबू को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य करीब 27 घायलों को भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। कुछ घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं।
हादसे में ये लोग हुए घायल
जाहिदपुर थाना कासिमपुर हरदोई निवासी विकास पुत्र बेचेलाल, नीरज पुत्र राजेंद्र, अभिषेक पुत्र राम देव, मुन्ना लाल, कीर्ति, संगीता, रेखा, अर्पिता, संगीता, लक्ष्मी, हरीशचंद्र, अंकुश, प्रिया, कुश, काजल, मोनिका, रंजना, आशीष, सुधा, कोमल, सीमा, विशाल, शालिनी समेत 27 लोग घायल हुए हैं।

Home / Kanpur / ट्रक से बचने में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली जा पलटी, दो की मौत, २७ घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो